रानीखेत: नगर पंचायत भिकियासैंण में बाबा बाणनाथ सोसायटी के सदस्यों और ग्रामीणों ने गगास नदी के किनारे बंजर मैदान को बच्चों के पार्क के रूप विकसित किया है. वहीं, मैदान में बच्चों के लिए झूला भी लगाया है. जिसके लिए आज उद्धाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद नैनवाल मौजूद रहे. जिन्होंने झूले का शुभारंभ किया.
पढ़ें- अपने दो होटलों को लीज पर देगा GMVN, सुधरेगी आर्थिक स्थिति
सोसायटी के अध्यक्ष बालम नाथ गोस्वामी ने बताया कि इस मैदान का नाम हनुमान ग्राउंड था और यहां एक हनुमान मंदिर भी था. लेकिन 1993 की बाढ़ में मंदिर बह गया. जिसके बाद इसे अब पार्क के रूप में विकसीत किया गया है. यहां बच्चों के झूले भी लगाए गए हैं, जिससे वे पार्क में खेल सकें. वहीं, युवाओं के लिए खुला जिम और छायादार वृक्ष भी लगाए जाएंगे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नशा हटाओ पलायन रोको अभियान के संयोजक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने पार्क का उद्घाटन किया. उन्होंने ग्रामीणों की मेहनत की सराहना की. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया.