अल्मोड़ा: उत्तराखंड विधानसभा उपाध्यक्ष एवं अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि विधायक रघुनाथ सिंह चौहान पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव- प्रचार के लिए अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के देवड़ा गांव पहुंचे थे. विधायक के पहुंचते ही ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.
गौर हो कि यह वीडियो 10 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है. आरोप है कि अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान द्वितीय चरण के मतदान के लिए 9 अक्टूबर को चुनाव- प्रचार थमने के बाद अपने भतीजे के लिए आचार संहिता का उल्लंघन और संवैधानिक पद के निमयों को ताक पर रखकर क्षेत्र में प्रचार करते पाए गये. जिसका ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध किया.
गौर हो कि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का भतीजा गोपाल सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार है और अपने भतीजे को जिताने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीण विधायक को नियमों का हवाला देते नजर आ रहे हैं. लेकिन विधायक इसको डोर-टू-डोर प्रचार बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं.
बता दें, विधानसभा उपाध्यक्ष का संवैधानिक पद होने के कारण वह राजनैतिक प्रचार में हिस्सा नहीं ले सकते. लेकिन वे नियमों को ताक पर रखते दिखाई दिए.