अल्मोड़ा: बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष (कैबिनेट स्तर) शेर सिंह गड़िया अल्मोड़ा पहुंचे. अल्मोड़ा पहुंचकर उन्होंने विकास भवन में बीस सूत्रीय कार्यक्रम से संबंधित जिला स्तरीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से संचालित बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत पात्र व्यक्ति तक विकास योजनाएं पहुंचे. साथ ही अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सकें.
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों में धीमी प्रगति पर शेर सिंह गाड़िया ने असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत तय लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगति पर अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा मैन पावर बढ़ाकर कार्यों में प्रगति लाते हुए ठेकेदार से समय निर्धारित करते हुए तय समय पर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा कई स्थानों पर पीएमजीएसवाई की सड़कों में डामरीकरण की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई, जिस पर उन्होंने टास्क फोर्स से भौतिक सत्यापन कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. मुख्य विकास अधिकारी को पीएमजीएसवाई के कार्यों की प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-वार्षिक अवकाश कैलेंडर की छुट्टियों पर शिक्षक संगठनों ने जताया ऐतराज, यह है वजह
कृषि एवं उद्यान की समीक्षा के दौरान उन्होंने कृषि यंत्र, बीज वितरण व किसानों के फसल बीमा को आच्छादित करने के निर्देश दिए. पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कुक्कड़ पालन में किसानों को प्रशिक्षण व पशुपालन विभाग के नस्ल सुधार कार्यक्रम में पशुओं की उन्नत नस्लों के पशु किसानों को दिए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है. साथ ही उन्होंने सभी जिम्मेदारी अधिकारियों से अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के निर्देश दिए.