ETV Bharat / state

'मासी एक अलख पहाड़' को लेकर दौड़े धावक, महांकूटेश्वर ने मारी बाजी - चौखुटिया हिंदी समाचार

चौखुटिया में मासी एक अलख पहाड़ के तहत विभिन्न प्रकार की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस मैराथन में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया.

'मासी एक अलख पहाड़' को लेकर दौड़े धावक
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:38 PM IST

चौखुटिया: रविवार को चौखुटिया के मासी में एक अलख पहाड़ के लिए अभियान के तहत 21 किमी हाफ मैराथन दौड़ कराई गई. इस दौड का आयोजन मां शारदा जन सेवा समिति की ओर से किया गया. वहीं, दौड़ में कर्नाटक के महांकूटेश्वर प्रथम, कोटद्वार के मंजीत सिंह द्वितीय और उत्तराखंड पुलिस के हरीश कोरंगा तृतीय स्थान पर रहे.

'मासी एक अलख पहाड़' को लेकर दौड़े धावक

जबकि चौथे से दसवें स्थान पर कोटद्वार के विपिन कुमार, रानीखेत के अवधेश नारायण यादव, देहरादून के सौरभ गौड़, रानीखेत के मनीष कुमार, सोमेश्वर के कमल सिंह, बागेश्वर के सुनील कुमार बरादा और मनीष सिंह रहे. जिनको नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी जगत सिंह चौधरी, विधायक महेश नेगी और एवरेस्ट विजेता शीलत सहित अन्य अतिथियों ने किया. कार्यक्रम का संचालन गोपाल मासीवाल ने किया. इस मैराथन का आयोजन मासी-चौखुटिया के बीच किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा दो घंटे तक यातायात बंद रखा गया.

ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट के छात्रों की सुरक्षा के लिए स्पेशल सेल का गठन, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया ये नंबर

मैराथन के अलावा तीन अन्य दौड़ प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई थी, जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया. इस दस किलोमीटर की दौड़ में असम राइफल के जवान एलआर लूथर और वाराणसी की रीमा पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी तरह पांच किलामीटर की दौड़ में रुद्रपुर के ललित गड़िया और पिथौरागढ़ की मोनिका जोशी प्रथम स्थान पर रहीं. तीन किलोमीटर दौड़ में अव्वल प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा होने से उनका निर्णय लक्की ड्रा से निकाला गया, जिसमें दस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

चौखुटिया: रविवार को चौखुटिया के मासी में एक अलख पहाड़ के लिए अभियान के तहत 21 किमी हाफ मैराथन दौड़ कराई गई. इस दौड का आयोजन मां शारदा जन सेवा समिति की ओर से किया गया. वहीं, दौड़ में कर्नाटक के महांकूटेश्वर प्रथम, कोटद्वार के मंजीत सिंह द्वितीय और उत्तराखंड पुलिस के हरीश कोरंगा तृतीय स्थान पर रहे.

'मासी एक अलख पहाड़' को लेकर दौड़े धावक

जबकि चौथे से दसवें स्थान पर कोटद्वार के विपिन कुमार, रानीखेत के अवधेश नारायण यादव, देहरादून के सौरभ गौड़, रानीखेत के मनीष कुमार, सोमेश्वर के कमल सिंह, बागेश्वर के सुनील कुमार बरादा और मनीष सिंह रहे. जिनको नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी जगत सिंह चौधरी, विधायक महेश नेगी और एवरेस्ट विजेता शीलत सहित अन्य अतिथियों ने किया. कार्यक्रम का संचालन गोपाल मासीवाल ने किया. इस मैराथन का आयोजन मासी-चौखुटिया के बीच किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा दो घंटे तक यातायात बंद रखा गया.

ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट के छात्रों की सुरक्षा के लिए स्पेशल सेल का गठन, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया ये नंबर

मैराथन के अलावा तीन अन्य दौड़ प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई थी, जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया. इस दस किलोमीटर की दौड़ में असम राइफल के जवान एलआर लूथर और वाराणसी की रीमा पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी तरह पांच किलामीटर की दौड़ में रुद्रपुर के ललित गड़िया और पिथौरागढ़ की मोनिका जोशी प्रथम स्थान पर रहीं. तीन किलोमीटर दौड़ में अव्वल प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा होने से उनका निर्णय लक्की ड्रा से निकाला गया, जिसमें दस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Intro:एक अलख पहाड़ के लिए अभियान के तहत 21 किमी हाफ मैराथन दौड़ कराई गई। दौड़ में हर आयुवर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें कर्नाटक के महांकूटेश्वर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


रविवार को चौखुटिया के मासी में मां शारदा जन सेवा समिति की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ में कर्नाटक के महांकूटेश्वर प्रथम, कोटद्वार के मंजीत सिंह द्वितीय और उत्तराखंड पुलिस के हरीश कोरंगा तृतीय स्थान पर रहे। जबकि चौथे से दसवें स्थान पर कोटद्वार के विपिन कुमार, रानीखेत के अवधेश नारायण यादव, देहरादून के सौरभ गौड़, रानीखेत के मनीष कुमार, सोमेश्वर के कमल सिंह, बागेश्वर के सुनील कुमार बरादा और मनीष सिंह रहे। जिनको नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी जगत सिंह चौधरी, विधायक महेश नेगी और एवरेस्ट विजेता शीलत सहित अन्य अतिथियों ने बांटे। पुरस्कार वितरित करने वाले अन्य लोगों में रूद्रपुर के जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश पांडे, पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल, डॉ. कपिल गौड़, गौरव पांडे, भारत नंदन जुयाल, भूपेंद्र सिंह रावत, पूरन गौड़, महेश लाल वर्मा, हेमंत गौड़, दीपक शर्मा, ललित मोहन जोशी, शिवेंद्र फुलोरिया, हिमांशु भंडारी, शिवदत्त जुयाल, हरीश सिंह, संतोष मासीवाल सहित कई लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल मासीवाल ने किया। मैराथन का आयोजन मासी-चौखुटिया के बीच किया गया। इस दौरान पुलिस, प्रशासन द्वारा दो घंटे तक यातायात बंद रखा गया।
----------
10 किमी दौड़ में असम राइफल्स के लूथर और वाराणसी की रीमा ने मारी बाजी
चौखुटिया। मैराथन के अलावा आयोजित की गई तीन अन्य दौड़ प्रतियोगिताओं में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें दस किलोमीटर की दौड़ में असम राइफल के जवान एलआर लूथर और वाराणसी की रीमा पटेल प्रथम, रानीखेत के मनीष पांडे और बरेली की विनीता गुजर द्वितीय, सुनाली के दिनेश चंद्रा और चौखुटिया की दिव्या आर्या तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह पांच किलामीटर की दौड़ में रुद्रपुर के ललित गड़िया और पिथौरागढ़ की मोनिका जोशी प्रथम, पिथौरागढ़ की निकिता कार्की, भिकियासैंण के हिमांशु पडलिया और नवनीत साह द्वितीय स्थान पर रहे। श्रीनगर की नूझक उस्मान तृतीय स्थान पर रही। तीन किलोमीटर दौड़ में अव्वल प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा होने से उनका निर्णय लक्की ड्रा से किया गया। जिसमें दस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
-----
नैनीताल की टीम ने भी किया योगदान
चौखुटिया। मासी में मैराथन और दौड़ को संपन्न कराने में नैनीताल से आई रन टू लिव टीम के दस सदस्यों का भी सराहनीय योगदान रहा। जिसमें हरीश तिवारी, आरएस बोरा, हिमांशु जोशी, खजान सिंह, बालम सिंह, मुकेश साह, विनोद पंत, मनोज बिष्ट, सुरेश और कमला शामिल रहे।
------
दूसरे प्रदेशों से भी पहुंचे प्रतिभागी
चौखुटिया। मैराथन का प्रचार प्रसार समाचार पत्रों के साथ ही सोशल मीडिया पर किए जाने और आयोजकों द्वारा धावकों से सीधे संपर्क कर उन्हें आमंत्रित करने का ही परिणाम रहा जो कि आयोजन में उत्तराखंड और यूपी के अलावा कर्नाटक, दिल्ली से भी धावक पहुंचे।
-----
बुजुर्ग लोगों ने भी लगाई दौड़
चौखुटिया। मैराथन और दौड़ में देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे प्रतिभागियों के साथ ही समूची चौखुटिया घाटी ने दौड़ लगाई। इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इसी के चलते बारह साल के बच्चों से लेकर 78 साल के बुजुर्गों ने तक दौड़ में हिस्सा लिया। मासी के बुजुर्ग बद्रीलाल वर्मा (78) हरिदत्त जुयाल (66), शिवसिंह रावत (62), भुवन गौड़ (72) और रामस्वरूप मासीवाल सहित तमाम ऐसे बुजुर्ग थे जो युवा प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने।Body:एक अलख पहाड़ के लिए

अभियान के तहत 21 किमी हाफ मैराथन दौड़ कराई गई। दौड़ में हर आयुवर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें कर्नाटक के महांकूटेश्वर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रविवार को चौखुटिया के मासी में मां शारदा जन सेवा समिति की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ में कर्नाटक के महांकूटेश्वर प्रथम, कोटद्वार के मंजीत सिंह द्वितीय और उत्तराखंड पुलिस के हरीश कोरंगा तृतीय स्थान पर रहे। जबकि चौथे से दसवें स्थान पर कोटद्वार के विपिन कुमार, रानीखेत के अवधेश नारायण यादव, देहरादून के सौरभ गौड़, रानीखेत के मनीष कुमार, सोमेश्वर के कमल सिंह, बागेश्वर के सुनील कुमार बरादा और मनीष सिंह रहे। जिनको नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी जगत सिंह चौधरी, विधायक महेश नेगी और एवरेस्ट विजेता शीलत सहित अन्य अतिथियों ने बांटे। पुरस्कार वितरित करने वाले अन्य लोगों में रूद्रपुर के जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश पांडे, पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल, डॉ. कपिल गौड़, गौरव पांडे, भारत नंदन जुयाल, भूपेंद्र सिंह रावत, पूरन गौड़, महेश लाल वर्मा, हेमंत गौड़, दीपक शर्मा, ललित मोहन जोशी, शिवेंद्र फुलोरिया, हिमांशु भंडारी, शिवदत्त जुयाल, हरीश सिंह, संतोष मासीवाल सहित कई लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल मासीवाल ने किया। मैराथन का आयोजन मासी-चौखुटिया के बीच किया गया। इस दौरान पुलिस, प्रशासन द्वारा दो घंटे तक यातायात बंद रखा गया।
----------
10 किमी दौड़ में असम राइफल्स के लूथर और वाराणसी की रीमा ने मारी बाजी
चौखुटिया। मैराथन के अलावा आयोजित की गई तीन अन्य दौड़ प्रतियोगिताओं में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें दस किलोमीटर की दौड़ में असम राइफल के जवान एलआर लूथर और वाराणसी की रीमा पटेल प्रथम, रानीखेत के मनीष पांडे और बरेली की विनीता गुजर द्वितीय, सुनाली के दिनेश चंद्रा और चौखुटिया की दिव्या आर्या तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह पांच किलामीटर की दौड़ में रुद्रपुर के ललित गड़िया और पिथौरागढ़ की मोनिका जोशी प्रथम, पिथौरागढ़ की निकिता कार्की, भिकियासैंण के हिमांशु पडलिया और नवनीत साह द्वितीय स्थान पर रहे। श्रीनगर की नूझक उस्मान तृतीय स्थान पर रही। तीन किलोमीटर दौड़ में अव्वल प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा होने से उनका निर्णय लक्की ड्रा से किया गया। जिसमें दस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
-----
नैनीताल की टीम ने भी किया योगदान
चौखुटिया। मासी में मैराथन और दौड़ को संपन्न कराने में नैनीताल से आई रन टू लिव टीम के दस सदस्यों का भी सराहनीय योगदान रहा। जिसमें हरीश तिवारी, आरएस बोरा, हिमांशु जोशी, खजान सिंह, बालम सिंह, मुकेश साह, विनोद पंत, मनोज बिष्ट, सुरेश और कमला शामिल रहे।
------
दूसरे प्रदेशों से भी पहुंचे प्रतिभागी
चौखुटिया। मैराथन का प्रचार प्रसार समाचार पत्रों के साथ ही सोशल मीडिया पर किए जाने और आयोजकों द्वारा धावकों से सीधे संपर्क कर उन्हें आमंत्रित करने का ही परिणाम रहा जो कि आयोजन में उत्तराखंड और यूपी के अलावा कर्नाटक, दिल्ली से भी धावक पहुंचे।
-----
बुजुर्ग लोगों ने भी लगाई दौड़
चौखुटिया। मैराथन और दौड़ में देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे प्रतिभागियों के साथ ही समूची चौखुटिया घाटी ने दौड़ लगाई। इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इसी के चलते बारह साल के बच्चों से लेकर 78 साल के बुजुर्गों ने तक दौड़ में हिस्सा लिया। मासी के बुजुर्ग बद्रीलाल वर्मा (78) हरिदत्त जुयाल (66), शिवसिंह रावत (62), भुवन गौड़ (72) और रामस्वरूप मासीवाल सहित तमाम ऐसे बुजुर्ग थे जो युवा प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने।Conclusion:एक अलख पहाड़ के लिए

अभियान के तहत 21 किमी हाफ मैराथन दौड़ कराई गई। दौड़ में हर आयुवर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें कर्नाटक के महांकूटेश्वर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


रविवार को चौखुटिया के मासी में मां शारदा जन सेवा समिति की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ में कर्नाटक के महांकूटेश्वर प्रथम, कोटद्वार के मंजीत सिंह द्वितीय और उत्तराखंड पुलिस के हरीश कोरंगा तृतीय स्थान पर रहे। जबकि चौथे से दसवें स्थान पर कोटद्वार के विपिन कुमार, रानीखेत के अवधेश नारायण यादव, देहरादून के सौरभ गौड़, रानीखेत के मनीष कुमार, सोमेश्वर के कमल सिंह, बागेश्वर के सुनील कुमार बरादा और मनीष सिंह रहे। जिनको नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी जगत सिंह चौधरी, विधायक महेश नेगी और एवरेस्ट विजेता शीलत सहित अन्य अतिथियों ने बांटे। पुरस्कार वितरित करने वाले अन्य लोगों में रूद्रपुर के जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश पांडे, पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल, डॉ. कपिल गौड़, गौरव पांडे, भारत नंदन जुयाल, भूपेंद्र सिंह रावत, पूरन गौड़, महेश लाल वर्मा, हेमंत गौड़, दीपक शर्मा, ललित मोहन जोशी, शिवेंद्र फुलोरिया, हिमांशु भंडारी, शिवदत्त जुयाल, हरीश सिंह, संतोष मासीवाल सहित कई लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल मासीवाल ने किया। मैराथन का आयोजन मासी-चौखुटिया के बीच किया गया। इस दौरान पुलिस, प्रशासन द्वारा दो घंटे तक यातायात बंद रखा गया।


10 किमी दौड़ में असम राइफल्स के लूथर और वाराणसी की रीमा ने मारी बाजी
चौखुटिया। मैराथन के अलावा आयोजित की गई तीन अन्य दौड़ प्रतियोगिताओं में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें दस किलोमीटर की दौड़ में असम राइफल के जवान एलआर लूथर और वाराणसी की रीमा पटेल प्रथम, रानीखेत के मनीष पांडे और बरेली की विनीता गुजर द्वितीय, सुनाली के दिनेश चंद्रा और चौखुटिया की दिव्या आर्या तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह पांच किलामीटर की दौड़ में रुद्रपुर के ललित गड़िया और पिथौरागढ़ की मोनिका जोशी प्रथम, पिथौरागढ़ की निकिता कार्की, भिकियासैंण के हिमांशु पडलिया और नवनीत साह द्वितीय स्थान पर रहे। श्रीनगर की नूझक उस्मान तृतीय स्थान पर रही। तीन किलोमीटर दौड़ में अव्वल प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा होने से उनका निर्णय लक्की ड्रा से किया गया। जिसमें दस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
-----


नैनीताल की टीम ने भी किया योगदान
चौखुटिया। मासी में मैराथन और दौड़ को संपन्न कराने में नैनीताल से आई रन टू लिव टीम के दस सदस्यों का भी सराहनीय योगदान रहा। जिसमें हरीश तिवारी, आरएस बोरा, हिमांशु जोशी, खजान सिंह, बालम सिंह, मुकेश साह, विनोद पंत, मनोज बिष्ट, सुरेश और कमला शामिल रहे।
------
दूसरे प्रदेशों से भी पहुंचे प्रतिभागी
चौखुटिया। मैराथन का प्रचार प्रसार समाचार पत्रों के साथ ही सोशल मीडिया पर किए जाने और आयोजकों द्वारा धावकों से सीधे संपर्क कर उन्हें आमंत्रित करने का ही परिणाम रहा जो कि आयोजन में उत्तराखंड और यूपी के अलावा कर्नाटक, दिल्ली से भी धावक पहुंचे।
-----
बुजुर्ग लोगों ने भी लगाई दौड़
चौखुटिया। मैराथन और दौड़ में देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे प्रतिभागियों के साथ ही समूची चौखुटिया घाटी ने दौड़ लगाई। इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इसी के चलते बारह साल के बच्चों से लेकर 78 साल के बुजुर्गों ने तक दौड़ में हिस्सा लिया। मासी के बुजुर्ग बद्रीलाल वर्मा (78) हरिदत्त जुयाल (66), शिवसिंह रावत (62), भुवन गौड़ (72) और रामस्वरूप मासीवाल सहित तमाम ऐसे बुजुर्ग थे जो युवा प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.