अल्मोड़ा: आगामी 23 अक्टूबर को अल्मोड़ा में होनी वाली कैबिनेट बैठक का उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) विरोध करने जा रही है. उपपा ने सरकार की घेराबंदी करने के लिए रणनीति भी तैयार कर ली है. जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उपपा गांधी पार्क में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद त्रिवेंद्र सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 23 अक्टूबर को अल्मोड़ा में होने जा रही है. कैबिनेट बैठक को लेकर जहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर अल्मोड़ा जिले के मुद्दों को कैबिनेट में शामिल करने की मांग की है. वहीं उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने 23 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक के दिन अल्मोड़ा में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
पढ़ें- सुमाड़ी में NIT का शिलान्यास, 1000 करोड़ की लागत से 300 एकड़ भूमि पर होगा निर्माण
पीसी तिवारी ने कहा कि सरकार कैबिनेट बैठक को गैरसैंण में आयोजित कर उसे प्रदेश की स्थायी राजधानी बनाने का फैसला ले. साथ ही पहाड़ के लोगों पर जबरन थोपा गया जिला विकास प्राधिकरण को वापस ले. सरकार पहाड़ की जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाए. अल्मोड़ा में बंद पड़ी आल्पस फैक्ट्री को खोला जाए. सरकार पहाड़ों में बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करें.
तिवारी ने बताया कि इन सभी मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी 23 अक्टूबर को अल्मोड़ा के गांधी पार्क शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगी. ताकि सरकार जनता से जुड़े इन मुद्दों पर ध्यान दे.