अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने शनिवार को अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया. जिसके लिए उत्तराखंड की इस क्षेत्रीय पार्टी के कार्यकर्ता अल्मोड़ा के गांधी पार्क में एकत्र हुए. इसके बाद पार्टी के लोगों ने पूरे शहरभर में जुलूस निकाला. इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष पीसी तिवारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनगीत गाये और कांग्रेस व बीजेपी की सरकारों पर जमकर निशाना साधा.
वहीं, इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने 11 सालों से गरीबों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के साथ खड़ी है. साथ ही शराब और खनन माफिया के खिलाफ प्राकृतिक लूट को लेकर मुखर रही है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से आज मिलेंगे CM त्रिवेंद्र, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से मिल सकती है मंजूरी
पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में सामाजिक, राजनीतिक परिवर्तन होना चाहिए और युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. इसके लिए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी राज्य के लिए एक विकल्प बन सकती है. उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार लोगों को एनआरसी के नाम पर भटकाने का कार्य कर रही है. सरकारों के इस रवैये का उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी लगातार पर्दाफाश करने का कार्य करती रहेगी.