ETV Bharat / state

उत्तराखंड के युवाओं का जोश बढ़ाने अल्मोड़ा पहुंचे किरेन रिजिजू, कहा- PM के सपनों को करेंगे साकार

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 3:23 PM IST

उत्तराखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर त्रिवेंद्र सरकार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हफ्ते भर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. वहीं कार्यक्रम में भाग लेने केन्द्रीय युवा एवं खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे हैं.

उत्तराखंड के युवाओं में जोश भरने अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री रिजीजू.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर त्रिवेंद्र सरकार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हफ्ते भर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसमें देश की नामचीन हस्तियां शिरकत कर रही हैं. इसी कड़ी में आज सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में ‘मेरे युवा-मेरी शान’ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय युवा एवं खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की.

कार्यक्रम में उत्तराखंड में पलायन को रोकने, रोजगार और प्रदेश के लिए भविष्य की योजनाओं पर मंथन हुआ. युवा सम्मेलन में भाग लेने अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय युवा एवं खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि युवा महोत्सव का आयोजन करना उत्तराखंड सरकार की एक सराहनीय पहल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं को आगे बढ़ाने एवं उनकी सोच को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रयासरत हैं, जिसकी जिम्मेदारी पीएम ने उन्हें युवा एवं खेल राज्यमंत्री बनाकर सौंपी है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री की सोच को लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं को एक नई दिशा देने की आज सख्त जरूरत है.

कार्यक्रम में भाग लेने अल्मोड़ा पहुंचे किरेन रिजिजू व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत.

पढ़ें-उत्तराखंड@19: सत्ता के लालच में भटका 'विकास', कुर्सी के मोह में फंसे तारणहार

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस को लेकर वे समाज के हर वर्ग को साथ लेकर लगातार कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं. कार्यक्रम की शुरूआत टिहरी से रैबार कार्यक्रम के साथ शुरू हुई, जिसके बाद महिलाओं, सैनिकों और युवाओं का कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 8 नवंबर को मसूरी में फिल्म डायरेक्शन से संबंधित कार्यक्रम होगा. जिसमें फिल्म जगत के 50 से ज्यादा प्रोड्यूसर मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोग भी रहते हैं इसलिए 9 नवंबर यानी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी लोग एकजुट होकर भारत-भारतीय नाम के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जिसके बाद 10 नवंबर को उत्तराखंड की हसीन वादियों के प्रति एडवेंचर प्रेमियों को लुभाने के लिए देहरादून में हॉट एअर बैलून शो आयोजित होगा.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर त्रिवेंद्र सरकार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हफ्ते भर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसमें देश की नामचीन हस्तियां शिरकत कर रही हैं. इसी कड़ी में आज सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में ‘मेरे युवा-मेरी शान’ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय युवा एवं खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की.

कार्यक्रम में उत्तराखंड में पलायन को रोकने, रोजगार और प्रदेश के लिए भविष्य की योजनाओं पर मंथन हुआ. युवा सम्मेलन में भाग लेने अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय युवा एवं खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि युवा महोत्सव का आयोजन करना उत्तराखंड सरकार की एक सराहनीय पहल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं को आगे बढ़ाने एवं उनकी सोच को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रयासरत हैं, जिसकी जिम्मेदारी पीएम ने उन्हें युवा एवं खेल राज्यमंत्री बनाकर सौंपी है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री की सोच को लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं को एक नई दिशा देने की आज सख्त जरूरत है.

कार्यक्रम में भाग लेने अल्मोड़ा पहुंचे किरेन रिजिजू व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत.

पढ़ें-उत्तराखंड@19: सत्ता के लालच में भटका 'विकास', कुर्सी के मोह में फंसे तारणहार

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस को लेकर वे समाज के हर वर्ग को साथ लेकर लगातार कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं. कार्यक्रम की शुरूआत टिहरी से रैबार कार्यक्रम के साथ शुरू हुई, जिसके बाद महिलाओं, सैनिकों और युवाओं का कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 8 नवंबर को मसूरी में फिल्म डायरेक्शन से संबंधित कार्यक्रम होगा. जिसमें फिल्म जगत के 50 से ज्यादा प्रोड्यूसर मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोग भी रहते हैं इसलिए 9 नवंबर यानी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी लोग एकजुट होकर भारत-भारतीय नाम के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जिसके बाद 10 नवंबर को उत्तराखंड की हसीन वादियों के प्रति एडवेंचर प्रेमियों को लुभाने के लिए देहरादून में हॉट एअर बैलून शो आयोजित होगा.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर त्रिवेंद्र सरकार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हफ्ते भर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसमें देश की नामचीन हस्तियां शिरकत कर रही हैं. इसी कड़ी में आज सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में ‘मेरे युवा-मेरी शान’ सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में भाग लेने केन्द्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री किरेन रिजीजू पहुंचे हैं. 
Last Updated : Nov 7, 2019, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.