अल्मोड़ा: बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने सोमवार ने कांग्रेस ज्वाइन करके बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के साथ नैनीताल विधायक उनके बेटे संजीव आर्य ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. बाप-बेटे के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने पर जब केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से सवाल किया गया तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि आर्य ने जिन परिस्थितियों की वजह से कांग्रेस छोड़ी थी, कांग्रेस में वहीं स्थिति आज भी हैं.
नैतीताल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट सोमवार को अल्मोड़ा पहुंचे थे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जब उनसे यशपाल आर्य के बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस ज्वाइन करने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि आर्य ने कांग्रेस क्यों ज्वाइन की.
पढ़ें- उत्तराखंड BJP को झटका, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बेटे संग की 'घर वापसी'
लेकिन उन्हें इतना जरूर मालूम है कि जिन परिस्थितियों के कारण पूर्व में यशपाल ने कांग्रेस छोड़ी थी, वही स्थिति कांग्रेस की आज भी है. वहीं उन्होंने दावा किया कि 2022 में उत्तराखंड में बीजेपी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर फिर से सरकार बनाएगी.
पढ़ें- 'जाने वाले को कहां रोक सका है कोई'... यशपाल आर्य के जाने पर बोले CM धामी
अजय भट्ट ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और पुष्कर धामी के चेहरे पर लड़ा जाएगा. इसमें सभी बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामूहिक रूप से चुनाव लड़ेंगे. वहीं भारत की सीमा में चीन की घुसपैठ के सवाल पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारत की सीमाओं में आज पूरी चौकसी है. कोई भी आज के समय में हमारे देश में घुसपैठ करने की हिम्मत नहीं कर सकता है. हमारा देश आज मजबूत हाथों में है.
पढ़ें- कुमाऊं की राजनीति का बड़ा चेहरा हैं यशपाल आर्य, 12 से अधिक सीटों पर है सीधा प्रभाव