अल्मोड़ा: जिले में लंबे समय से सेना की भर्ती (army recruitment) नहीं खुलने और दो साल पहले सेना भर्ती में शारीरिक परीक्षा (Physical Test for Army Recruitment) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने पर युवाओं में आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में अभ्यर्थियों ने जल्द ही सेना भर्ती की लिखित परीक्षा कराने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वह जल्द उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
गुरुवार को एसडीएम कार्यालय के सामने अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि दो साल पहले रानीखेत में सेना भर्ती (army recruitment) के लिए शारीरिक परीक्षा हुई ती. जिसमें ढाई हजार से अधिक युवाओं ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन अभी तक उनकी लिखित परीक्षा नहीं हुई है. साथ ही उन्हें यह जानकारी भी नहीं है कि यह लिखित परीक्षा कब होगी. ऐसे में इन युवा बेरोजगारों का भविष्य अंधकारमय में हो गया है, उनके पास रोजगार के अन्य विकल्प भी नहीं है.
पढ़ें- केदारनाथ में बर्फबारी से यात्रा तैयारियों में व्यवधान, कल खुल रहे हैं धाम के कपाट
वहीं, कुछ युवाओं का कहना है कि उग्र अधिक होने के कारण अब वह सेना भर्ती के लायक भी नहीं रह गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर जल्द भर्ती शुरू नहीं होती तो हम लोग भी सेना भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने के लिए वह 8 मई को चौघानपाटा में धरना प्रदर्शन करेंगे. अगर, उसके बाद भी सेना भर्ती नहीं निकाली जाती तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.