ETV Bharat / state

UKD नेता भानु प्रकाश जोशी विधायक बनने के बाद नहीं लेंगे वेतन, सौंपा ₹2100 का शपथ पत्र - यूकेडी नेता का शपथ पत्र

अगर विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने तो वेतन भत्ते का एक रुपया भी नहीं लेंगे. ये कहना है कि यूकेडी प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी का. बकायदा इसके लिए उन्होनें 2100 रुपए के स्टांप में शपथ पत्र डीएम को भी सौंप दिया है.

UKD Candidate Bhanu Prakash Josh
यूकेडी नेता भानु प्रकाश जोशी
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 10:16 PM IST

अल्मोड़ाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी दल चुनाव जीतने के लिए जनता के सामने तरह तरह के वादे भी करने लगे हैं. ऐसे में अल्मोड़ा से घोषित यूकेडी के प्रत्याशी ने जीतने के बाद राजनीति में एक नई पहल शुरू करने का ऐलान किया है. यह ऐलान प्रत्याशी ने सिर्फ मौखिक तौर पर नहीं, बल्कि 21 सौ रुपए से स्टांप पेपर में शपथ पत्र डीएम को सौंपकर किया है.

अल्मोड़ा विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी की ओर से घोषित प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी (UKD Candidate Bhanu Prakash Joshi) ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आज के समय में एक विधायक लाखों रुपए महीने के वेतन भत्ते समेत पेंशन के रूप में ले रहा है, लेकिन आम जनता धीरे धीरे गरीब बनती जा रही है. आम जनता को उनका गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है.

यूकेडी नेता भानु प्रकाश जोशी विधायक बनने के बाद नहीं लेंगे वेतन भत्ते.

ये भी पढ़ेंः अस्तित्व की लड़ाई लड़ता UKD, राजनीतिक सरगर्मियों के बीच आंगन में पसरा सन्नाटा

ऐसे में अगर वो विधानसभा के प्रत्याशी चुने जाते हैं तो एक विधायक के तौर पर उन्हें मिलने वाले वेतन, पेंशन समेत अन्य भत्तों में से वो एक रुपया भी नहीं लेंगे, बल्कि यह रुपए सीधे गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण में खर्च किया जाएगा.

शपथ से पलटे तो करें कड़ी कार्रवाईः यूकेडी प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने इसको बकायदा 21 सौ रुपए के स्टांप पेपर में शपथ पत्र के रूप में डीएम अल्मोड़ा को सौंपने (Bhanu Prakash Joshi submitted affidavit) की बात कही है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर वो इस शपथ से पलटते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः कोटेश्वर-तिलनी पुल निर्माण कार्य अधर में लटका, UKD ने आंदोलन की चेतावनी दी

अल्मोड़ाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी दल चुनाव जीतने के लिए जनता के सामने तरह तरह के वादे भी करने लगे हैं. ऐसे में अल्मोड़ा से घोषित यूकेडी के प्रत्याशी ने जीतने के बाद राजनीति में एक नई पहल शुरू करने का ऐलान किया है. यह ऐलान प्रत्याशी ने सिर्फ मौखिक तौर पर नहीं, बल्कि 21 सौ रुपए से स्टांप पेपर में शपथ पत्र डीएम को सौंपकर किया है.

अल्मोड़ा विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी की ओर से घोषित प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी (UKD Candidate Bhanu Prakash Joshi) ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आज के समय में एक विधायक लाखों रुपए महीने के वेतन भत्ते समेत पेंशन के रूप में ले रहा है, लेकिन आम जनता धीरे धीरे गरीब बनती जा रही है. आम जनता को उनका गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है.

यूकेडी नेता भानु प्रकाश जोशी विधायक बनने के बाद नहीं लेंगे वेतन भत्ते.

ये भी पढ़ेंः अस्तित्व की लड़ाई लड़ता UKD, राजनीतिक सरगर्मियों के बीच आंगन में पसरा सन्नाटा

ऐसे में अगर वो विधानसभा के प्रत्याशी चुने जाते हैं तो एक विधायक के तौर पर उन्हें मिलने वाले वेतन, पेंशन समेत अन्य भत्तों में से वो एक रुपया भी नहीं लेंगे, बल्कि यह रुपए सीधे गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण में खर्च किया जाएगा.

शपथ से पलटे तो करें कड़ी कार्रवाईः यूकेडी प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने इसको बकायदा 21 सौ रुपए के स्टांप पेपर में शपथ पत्र के रूप में डीएम अल्मोड़ा को सौंपने (Bhanu Prakash Joshi submitted affidavit) की बात कही है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर वो इस शपथ से पलटते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः कोटेश्वर-तिलनी पुल निर्माण कार्य अधर में लटका, UKD ने आंदोलन की चेतावनी दी

Last Updated : Dec 10, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.