ऋषिकेश/रानीखेतः जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बलिदान दिवस पर याद किया गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. ऋषिकेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामपुर मंडल के सत्यनारायण मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस अवसर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित क्षेत्र के जन प्रतिधिनियों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं रानीखेत में भी कार्यकर्ताओं ने मालापर्ण किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे और चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने और वहां अन्य राज्यों की तरह समान कानून लागू हो. अनुच्छेद 370 के विरोध में उन्होंने आजाद भारत की आवाज़ उठाई थी. उनका कहना था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे.
वहीं रानीखेत में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी को उन्हें याद किया. भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेंद्र जसवाल ने कहा कि डॉ. मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक और मानवता के उपासक थे. डॉ. मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
पढ़ेंः कांवड़ यात्रा रद्द होने से व्यापारियों की टूटी आस, करोड़ों के नुकसान का अनुमान
इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा माॅस्क वितरित किये गये. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, मोहन नेगी, पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद भार्गव, रमेश जोशी, गिरीश भगत, सीमा जसवाल, कैलाश बिष्ट, हरीश कलाकोटी आदि मौजूद रहे.