अल्मोड़ा: पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार की सुबह सोमेश्वर-अल्मोड़ा हाईवे पर भगतोला के समीप एक चीड़ का पेड़ बीच सड़क में गिरने से 3 घंटे आवाजाही बंद रही.
पेड़ को सड़क से हटाने के लिए आपदा प्रबंधन टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद यातायात शुरू हो पाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमेश्वर-अल्मोड़ा हाईवे में भगतोला के समीप गुरुवार की सुबह लगभग 7:30 बजे चीड़ का पेड़ उखड़ कर सड़क में आ गिरा. जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई.
पढ़ें-मसूरी-देहरादून रोड पर कंडीखाल के पास भारी लैंडस्लाइड, यमुनोत्री मार्ग क्षतिग्रस्त
3 घंटे तक लगा जाम
वाहन चालकों ने मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट को दी. थानाध्यक्ष के निर्देश पर उप निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता के नेतृत्व में पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम ने काफी मशक्कत के बाद आवाजाही शुरू कराई. इस दौरान अल्मोड़ा, हल्द्वानी, सोमेश्वर, बागेश्वर, ग्वालदम, गरुड़, कौसानी आदि शहरों को जाने वाले वाहन लगभग 3 घंटे तक जाम में फंसे रहे.