अल्मोड़ा: पुलिस को वन्य जीवों की तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी अल्मोड़ा ने गुलदार की खाल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी अल्मोड़ा ने आज नगर के पाण्डेखोला में एक ऑल्टो कार को रोककर उसकी चेकिंग की. जिसमें कार की डिग्गी से एक काले रंग के बैग से गुलदार की खाल बरामद की गई.
जिसके बाद पुलिस टीम ने खाल की पहचान के लिए तत्काल मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया. जिस पर वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा मौके पर पहुंची. उन्होंने खाल की पहचान की पुष्टि की. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार तीनों व्यक्तियों वीरेंद्र सिंह, यशपाल और गोविंन्द रावत को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- दुर्मी ताल का CM त्रिवेंद्र करेंगे निरीक्षण, 1971 में भूस्खलन से पहुंचा था नुकसान
प्रभारी एसओजी भूपेन्द्र सिंह बृजवाल ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके गांव के आस-पास काफी घना जंगल है. जहां गुलदारों की संख्या काफी है. वे अलग-अलग तरीके से खाल निकालकर अधिक पैसे कमाने के लालच में खाल को हल्द्वानी बेचने जा रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में वीरेंद्र सिंह, टैक्सी चालक, यशपाल चाय की दुकान और गोविंद रावत खेती का काम करता है. तीनों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली अल्मोड़ा में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.