अल्मोड़ाः स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न सेमेस्टरों में बैक पेपर ना होने से नाराज एसएसजे परिसर के छात्र-छात्राओं का आमरण-अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं होगी तबतक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा है कि लंबे समय बाद भी विवि प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके कारण उनका भविष्य लगातार गर्त की ओर जा रहा है. साथ ही छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दिया है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः जानें 'सरकार' के गृहक्षेत्र का पंचायत चुनाव में क्या है हाल?
छात्रों-छात्राओं का कहना है कि वह स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में बैक परीक्षाएं कराए जाने, परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराए जाने, सभी कक्षाओं में फर्नीचर की व्यवस्था कराए जाने, परिसर में गेट का निर्माण कराए जाने, ऑनलाइन फीस और डिजिटल आई कार्ड बनाने समेत अनेक मांगों पर कार्रवाई की जाए.
लेकिन विवि प्रशासन छात्रों की मांगों को लगातार अनदेखा कर रहा है. छात्रों ने कहा है कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.