रानीखेत: ताड़ीखेत विकासखंड के मंडलकोट गांव की युवती में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण को देखते हुए आइसोलेट किया गया है. जिला प्रशासन ने युवती को राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि युवती को काफी दिनों से बुखार है और बीते 22 मार्च को दिल्ली से अपने गांव पहुंची थी.
राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों ने युवती का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, मंगलवार को कुरेशियान मोहल्ले में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने के बाद एक युवक को भी आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के किसानों को बड़ी राहत
स्वास्थ्य विभाग की 4 टीमें कुरेशियान, सुदामापुरी तथा लोअर खड़ी बाजार के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. कुरेशियान मोहल्ले में एक जमाती को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.
सील किए गए इलाकों में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है, साथ ही जिला प्रशासन लोगों के दरवाजे पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रही है. ग्रामीण बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए खड़ी बाजार में एटीएम वैन भेज रही है. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस सील इलाकों के जरूरतमंदों के लिए गेहूं भी पिसवा कर देगी.