ETV Bharat / state

रानीखेत के उरोली गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, सैनिटाइज किया गया गांव

अलमोड़ा जिले की रानीखेत तहसील के सुदूरवर्ती उरोली गांव में एक और प्रवासी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है.

Ranikhet
रानीखेत के उरोली गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:55 PM IST

रानीखेत: अल्मोड़ा जिले की रानीखेत तहसील के सुदूरवर्ती उरोली गांव में एक और प्रवासी के कोरोना पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को उपचार के लिए अल्मोड़ा बेस अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही प्रशासन की टीम ने कोरोना संक्रमित के गांव में जाकर वहां सैनिटाइजेशन अभियान चलाया और एहतियात के तौर पर परिवार वालों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति 12 जून को दिल्ली से 2 अन्य लोगों के साथ अपने गांव उरोली लौटा था. तीनों को टी आर एच मालरोड में क्वारंटाइन किया गया था और सैंपल लेने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था, तब से वह लोग गांव में ही होम क्वारंटाइन थे. वहीं, आज इनमें से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, साथ ही दूसरे की नेगेटिव, जबकि तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट का अभी इंतजार है.

पढ़े- दून अस्पताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, कोरोना मरीजों का बढ़ाया मनोबल

उन्होंने बताया की प्रशासन ने गांव में उरोली जाकर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया है, साथ ही गांव में मेडिकल टीम को भी नियमित रूप से काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति परिवार से अलग रह रहा था, लेकिन एहतियात के तौर पर उसके परिजनों को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, जबकि पॉजिटिव व्यक्ति को उपचार के लिए अल्मोड़ा बेस अस्पताल भेज दिया गया है.

रानीखेत: अल्मोड़ा जिले की रानीखेत तहसील के सुदूरवर्ती उरोली गांव में एक और प्रवासी के कोरोना पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को उपचार के लिए अल्मोड़ा बेस अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही प्रशासन की टीम ने कोरोना संक्रमित के गांव में जाकर वहां सैनिटाइजेशन अभियान चलाया और एहतियात के तौर पर परिवार वालों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति 12 जून को दिल्ली से 2 अन्य लोगों के साथ अपने गांव उरोली लौटा था. तीनों को टी आर एच मालरोड में क्वारंटाइन किया गया था और सैंपल लेने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था, तब से वह लोग गांव में ही होम क्वारंटाइन थे. वहीं, आज इनमें से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, साथ ही दूसरे की नेगेटिव, जबकि तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट का अभी इंतजार है.

पढ़े- दून अस्पताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, कोरोना मरीजों का बढ़ाया मनोबल

उन्होंने बताया की प्रशासन ने गांव में उरोली जाकर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया है, साथ ही गांव में मेडिकल टीम को भी नियमित रूप से काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति परिवार से अलग रह रहा था, लेकिन एहतियात के तौर पर उसके परिजनों को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, जबकि पॉजिटिव व्यक्ति को उपचार के लिए अल्मोड़ा बेस अस्पताल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.