सोमेश्वर: उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने मनसा घाटी के चौड़ा में जनसम्याओं को सुना. इस दौरान बाल विकाल एवं महिला सशक्तिकरण मंत्री कुछ नए अंदाज में दिखाई दी. उन्होंने चौड़ा प्रीमियर क्रिकेट लीग क्रिकेट मैच का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए क्रिकेट खेलती नजर आईं. उन्हें अपने बीच खेलता देख लोगों ने जमकर तालियां बजाईं.
बता दें कि, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को मनसा घाटी के चौड़ा में जन समस्याओं को सुना साथ ही उनके निस्तारण का आश्वासन दिया. इस दौरान चौड़ा में आयोजित बैठक में अनेक लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली, जिन्हें राज्य मंत्री ने पार्टी में सम्मिलित किया.
यह भी पढ़ें-आर्थिक तंगी से जूझ रहे खिलाड़ियों की प्रतिभा को लगेंगे पंख, इस एकेडमी ने की नायाब पहल
राज्य मंत्री ने सीपीएल क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए कहा कि युवाओं को खेल के प्रति समर्पित भाव से पूर्ण लगन और परिश्रम के साथ प्रतिभाग करना चाहिए. खेल से शारीरिक और बौद्धिक विकास भी होता है और खेल जगत में भी भविष्य की अपार संभावनाएं हैं.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपाल मेहरा, भरत भाकुनी, उमेश मेहरा, सुरेश बोरा तथा विक्रम बिष्ट आदि मौजूद रहे.