अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की महिला बैडमिंटन टीम नॉर्थ जोन की अंतर विश्वविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. ये प्रतियोगिता महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय, अंबाला में 23 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित होगी. इसके लिए अल्मोड़ा विश्वविद्यालय की टीम को कुलपति ने रवाना किया.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने टीम को रवाना करते हुए कहा विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. अनेक क्षेत्रों में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है. उन्होंने कहा पढ़ाई के साथ साथ विश्वविद्यालय खेलों की प्रतिभा को भी निखार कर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है. नॉर्थ जोन में अन्तर विश्वविद्यालयी बैडमिंटन (महिला) प्रतियोगिता के लिए बैडमिंटन टीम को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने रवाना करते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रतिभाग कर लक्ष्य को प्राप्त करें.
पढे़ं- टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 60 में से 36 मीटर तक पूरी हुई ड्रिलिंग, जल्द मिल सकती है सफलता
बता दें सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की महिला बैडमिंटन टीम के खिलाड़ी महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय, अंबाला में 23 नवंबर से 27 नवंबर तक होने वाली अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. अंतर विश्वविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए टीम मैनेजर डॉ सचिन बोरा के साथ भूमिका सनवाल, वर्तिका सिंह, कंचन एवं मोनिका देव रवाना हो गए हैं. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ भाष्कर चौधरी, विश्वविद्यालय खेल प्रभारी लियाकत अली, डॉ नवीन भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश सती आदि मौजूद रहे.