ETV Bharat / state

बेरोजगार प्रवासी युवाओं के रोजगार के लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच आया आगे - Village self-reliance committee

कोरोना काल में अन्य राज्यों से आए प्रवासियों के लिए अब रोजगार सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने खड़ा हो गया है. प्रवासी युवाओं की इस समस्या को लेकर अब अल्मोड़ा में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने ग्राम स्वावलंबन समिति बनाई है.

Almora
बेरोजगार प्रवासी युवाओं के रोजगार के लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच आया आगे
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 10:51 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना काल में दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों के लिए अब रोजगार सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने खड़ा हो गया है. प्रवासी युवाओं की इस समस्या को लेकर अब अल्मोड़ा में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने ग्राम स्वावलंबन समिति बनाई है, इस समिति का मकसद है कि सरकार की योजनाओं से प्रवासियों को रोजगार दिलाया जाए.

अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते विभिन्न प्रदेशों से पहाड़ आए अधिकांश युवाओं के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में मंच ने उनका साथ देने की ठानी है, जिसके लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने प्रवासियों को सरकार की योजनाओं के माध्यम से रोजगार दिलाने के लिए ग्राम स्वावलंबन समिति बनाई है.

बेरोजगार प्रवासी युवाओं के रोजगार के लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच आया आगे

पढ़े- JP विधायक देशराज कर्णवाल पर रेलवे की जमीन कब्जाने का आरोप

उन्होंने बताया कि इस ग्राम स्वावलंबन समिति का उद्देश्य विभिन्न प्रदेशों से आए युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करना है, इसके लिए समितियों के माध्यम से शासन-प्रशासन से मांग की जाएगी कि जिला योजना से लेकर ब्लॉक स्तर तक तथा संबंधित विभागों में ऐसे दक्ष अधिकारी नामित किए जाएं, जो स्वरोजगार के लिए इन युवाओं का मार्गदर्शन करें, ताकि इन बेरोजगार हुए युवाओं के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त हो सके.

पढ़े- योग दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं, योग को बताया जरूरी

वहीं, इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रवासी युवाओं का कहना था कि कोरोना महामारी के कारण आज उनकी नौकरियां चली गयी हैं और वह बेरोजगार होकर घर पर बैठे हैं. अब उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है, उनकी मांग है कि उन्हें सरकार की योजना का लाभ मिलना चाहिए, जिससे वह अब अपनी रोजी रोटी चला सकें.

अल्मोड़ा: कोरोना काल में दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों के लिए अब रोजगार सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने खड़ा हो गया है. प्रवासी युवाओं की इस समस्या को लेकर अब अल्मोड़ा में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने ग्राम स्वावलंबन समिति बनाई है, इस समिति का मकसद है कि सरकार की योजनाओं से प्रवासियों को रोजगार दिलाया जाए.

अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते विभिन्न प्रदेशों से पहाड़ आए अधिकांश युवाओं के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में मंच ने उनका साथ देने की ठानी है, जिसके लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने प्रवासियों को सरकार की योजनाओं के माध्यम से रोजगार दिलाने के लिए ग्राम स्वावलंबन समिति बनाई है.

बेरोजगार प्रवासी युवाओं के रोजगार के लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच आया आगे

पढ़े- JP विधायक देशराज कर्णवाल पर रेलवे की जमीन कब्जाने का आरोप

उन्होंने बताया कि इस ग्राम स्वावलंबन समिति का उद्देश्य विभिन्न प्रदेशों से आए युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करना है, इसके लिए समितियों के माध्यम से शासन-प्रशासन से मांग की जाएगी कि जिला योजना से लेकर ब्लॉक स्तर तक तथा संबंधित विभागों में ऐसे दक्ष अधिकारी नामित किए जाएं, जो स्वरोजगार के लिए इन युवाओं का मार्गदर्शन करें, ताकि इन बेरोजगार हुए युवाओं के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त हो सके.

पढ़े- योग दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं, योग को बताया जरूरी

वहीं, इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रवासी युवाओं का कहना था कि कोरोना महामारी के कारण आज उनकी नौकरियां चली गयी हैं और वह बेरोजगार होकर घर पर बैठे हैं. अब उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है, उनकी मांग है कि उन्हें सरकार की योजना का लाभ मिलना चाहिए, जिससे वह अब अपनी रोजी रोटी चला सकें.

Last Updated : Jun 21, 2020, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.