ETV Bharat / state

सीमा जौनसारी ने किया उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र का निरीक्षण, मृतक आश्रितों के पद भरने की कही बात

अल्मोड़ा में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उत्तर पुस्तिका के रखरखाव को लेकर निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा विद्यालयों में जल्द ही मृतक आश्रित के पद भरे जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:17 PM IST

अल्मोड़ा: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी देहरादून से अल्मोड़ा पहुंची. इस दौरान उन्होंने परिषदीय बोर्ड परीक्षा के संकलन केंद्र राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही केंद्र के अभिलेखों सहित वहां की गई व्यवस्था को भी जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा और उसके रखरखाव के संबंध में संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए. वहीं एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन की मांग पर विद्यालयों में मृतकों के आश्रित के पदों को भरने की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की बात कही.

मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया अन्य परीक्षा केंद्रों से बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को उसी दिन संकलन केंद्र में भेजने की व्यवस्था की गई है. संकलन केंद्रों में समय से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल सुरक्षा व्यवस्था के साथ समय से पहुंच रहे हैं और रखे जा रहे हैं. इस पर निदेशकों ने कहा अनेक जिलों में उत्तर पुस्तिकाएं समय से नहीं पहुंच रही है. वहां दूसरे दिन उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाया जा रहा है. जबकि बंडलों को उसी दिन संकलित केंद्रों में जमा किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: डॉ महेंद्र पाल बने उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष, कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष

अल्मोड़ा में साधन कम होने के बाद भी समय से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल को पहुंचाया जाना सराहनीय है. इस दौरान एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने निदेशक से मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की. उन्होंने कहा कार्यालयों में समायोजित किए गए कर्मचारियों को उनके मूल विद्यालय में भेज दिए जाने से कार्यालय का कार्य प्रभावित हो रहा है.

इस पर निदेशक सीमा जौनसारी ने आश्वासन दिया कि सुगम क्षेत्र के विद्यालयों में मृतक आश्रित के पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. वहीं कनिष्ट सहायक के पदों में सीधी भर्ती की अनुमति के लिए शासन को लिखा जाएगा.

अल्मोड़ा: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी देहरादून से अल्मोड़ा पहुंची. इस दौरान उन्होंने परिषदीय बोर्ड परीक्षा के संकलन केंद्र राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही केंद्र के अभिलेखों सहित वहां की गई व्यवस्था को भी जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा और उसके रखरखाव के संबंध में संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए. वहीं एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन की मांग पर विद्यालयों में मृतकों के आश्रित के पदों को भरने की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की बात कही.

मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया अन्य परीक्षा केंद्रों से बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को उसी दिन संकलन केंद्र में भेजने की व्यवस्था की गई है. संकलन केंद्रों में समय से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल सुरक्षा व्यवस्था के साथ समय से पहुंच रहे हैं और रखे जा रहे हैं. इस पर निदेशकों ने कहा अनेक जिलों में उत्तर पुस्तिकाएं समय से नहीं पहुंच रही है. वहां दूसरे दिन उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाया जा रहा है. जबकि बंडलों को उसी दिन संकलित केंद्रों में जमा किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: डॉ महेंद्र पाल बने उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष, कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष

अल्मोड़ा में साधन कम होने के बाद भी समय से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल को पहुंचाया जाना सराहनीय है. इस दौरान एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने निदेशक से मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की. उन्होंने कहा कार्यालयों में समायोजित किए गए कर्मचारियों को उनके मूल विद्यालय में भेज दिए जाने से कार्यालय का कार्य प्रभावित हो रहा है.

इस पर निदेशक सीमा जौनसारी ने आश्वासन दिया कि सुगम क्षेत्र के विद्यालयों में मृतक आश्रित के पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. वहीं कनिष्ट सहायक के पदों में सीधी भर्ती की अनुमति के लिए शासन को लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.