रानीखेत: कोरोना लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीबों और मजदूरों में देखने को मिल रहा है. हालांकि प्रशासन, पुलिस और सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में कोरोना संक्रमण से ग्रामीणों की मदद के लिए एसएसबी भी आगे आई है. सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल ने ताड़ीखेत विकास खंड के विभिन्न गांवों में 53 परिवारों को खाद्य सामग्री और मास्क वितरित किए.
बता दें कि, खाद्य सामग्री और मास्क के लिए सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों द्वारा धनराशि एकत्रित की गई. इस धनराशि से सामग्री और मास्कों का वितरण किया गया. सशस्त्र सीमा बल द्वारा पाली, नदूली, मोवड़ी और थापला में ग्रामाणों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खाद्य सामग्री और मास्क वितरित किए गए.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग: जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने CM राहत कोष में जमा कराए 38,500 रुपए
एसएसबी के महानिरीक्षक श्याम सुंदर चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को कोरोना से खुद को बचाने और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुझावों का पालन करने की अपील की. साथ ही आस-पास के लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया.