ETV Bharat / state

अध्यापकों को समय से पहले विद्यालय बंद करना पड़ा महंगा, शिक्षा निदेशक ने दिए वेतन रोकने के निर्देश - शिक्षा निदेशक ने दिए वेतन रोकने के निर्देश

कुमाऊं मंडल के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने धौलादेवी विकासखंड के एक विद्यालय को समय से पहले बंद करने पर सख्त कार्रवाई की है. शिक्षा निदेशक ने मामले में दो टीचरों के वेतन को रोक दिया है. साथ ही साफ संदेश दिया है कि लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 8:00 AM IST

अल्मोडा: प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. कई दुर्गम स्कूलों में शिक्षक जाना ही नहीं चाहते और सुगम में बने रहने के लिए जुगत भिड़ाते रहते हैं. जिससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है. वहीं धौलादेवी विकासखंड के एक विद्यालय को समय से पहले बंद करना वहां के अध्यापक को महंगा पड़ा है.

कुमाऊं मंडल के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ध्याड़ी के दो अध्यापकों का वेतन रोकने के निर्देश जिले के शिक्षा अधिकारी को दूरभाष से संपर्क कर दिए. प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल ने जिले के अनेक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जब वह विकासखंड धौलादेवी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ध्याड़ी पहुंचे तो विकासखंड धौलादेवी का यह विद्यालय समय से पहले ही अपराह्न 2.30 बजे बंद पाया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार विद्यालय को बंद करते हुए मिले. वहीं विद्यालय के सहायक अध्यापक त्रिलोक सिंह विद्यालय से गायब थे.

इस पर अपर निदेशक अजय नौडियाल ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा अल्मोड़ा को दूरभाष पर तत्काल उक्त अध्यापकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है. वहीं दोनों अध्यापकों के वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं. अपर निदेशक ने इसके साथ ही जिले के अन्य विद्यालयों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेटशाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनियागर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय लधौती नवीन का भी निरीक्षण किया.
पढ़ें-रामनगर के स्कूल ने उड़ाया 'बेटी पढ़ाओ' अभियान का मखौल, फीस के लिए दो बहनों को परीक्षा देने से रोकने का आरोप

निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेटशाल में विद्यालय में स्वच्छता नहीं दिखाई देने पर प्रधानाध्यापक को लताड़ लगाई और विद्यालय के कक्षों व परिसर में स्वच्छता बनाने के निर्देश दिए. वहीं इस विद्यालय में पठन पाठन के कार्य पर संतोष व्यक्त किया. निदेशक के नेतृत्व में मंडलीय सचल दल ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों जिनमें उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा संचालित की गई है का भी निरीक्षण किया. इनमें राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज पेटशाल, राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में हाईस्कूल एवं इंटर की संचालित हो रही परीक्षा का भी औचक निरीक्षण किया.

इन केंद्रों में मंडलीय सचल दल को परीक्षाएं शांतिपूर्वक होती पाई. इसके बाद चम्पावत जिले के बड़कोट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौतड़ी का भी निरीक्षण किया. यह भी विद्यालय समय से पहले बंद पाए जाने पर उप शिक्षा अधिकारी बाराकोट को तत्काल उक्त अध्यापकों का वेतन रोकते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

अल्मोडा: प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. कई दुर्गम स्कूलों में शिक्षक जाना ही नहीं चाहते और सुगम में बने रहने के लिए जुगत भिड़ाते रहते हैं. जिससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है. वहीं धौलादेवी विकासखंड के एक विद्यालय को समय से पहले बंद करना वहां के अध्यापक को महंगा पड़ा है.

कुमाऊं मंडल के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ध्याड़ी के दो अध्यापकों का वेतन रोकने के निर्देश जिले के शिक्षा अधिकारी को दूरभाष से संपर्क कर दिए. प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल ने जिले के अनेक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जब वह विकासखंड धौलादेवी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ध्याड़ी पहुंचे तो विकासखंड धौलादेवी का यह विद्यालय समय से पहले ही अपराह्न 2.30 बजे बंद पाया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार विद्यालय को बंद करते हुए मिले. वहीं विद्यालय के सहायक अध्यापक त्रिलोक सिंह विद्यालय से गायब थे.

इस पर अपर निदेशक अजय नौडियाल ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा अल्मोड़ा को दूरभाष पर तत्काल उक्त अध्यापकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है. वहीं दोनों अध्यापकों के वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं. अपर निदेशक ने इसके साथ ही जिले के अन्य विद्यालयों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेटशाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनियागर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय लधौती नवीन का भी निरीक्षण किया.
पढ़ें-रामनगर के स्कूल ने उड़ाया 'बेटी पढ़ाओ' अभियान का मखौल, फीस के लिए दो बहनों को परीक्षा देने से रोकने का आरोप

निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेटशाल में विद्यालय में स्वच्छता नहीं दिखाई देने पर प्रधानाध्यापक को लताड़ लगाई और विद्यालय के कक्षों व परिसर में स्वच्छता बनाने के निर्देश दिए. वहीं इस विद्यालय में पठन पाठन के कार्य पर संतोष व्यक्त किया. निदेशक के नेतृत्व में मंडलीय सचल दल ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों जिनमें उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा संचालित की गई है का भी निरीक्षण किया. इनमें राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज पेटशाल, राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में हाईस्कूल एवं इंटर की संचालित हो रही परीक्षा का भी औचक निरीक्षण किया.

इन केंद्रों में मंडलीय सचल दल को परीक्षाएं शांतिपूर्वक होती पाई. इसके बाद चम्पावत जिले के बड़कोट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौतड़ी का भी निरीक्षण किया. यह भी विद्यालय समय से पहले बंद पाए जाने पर उप शिक्षा अधिकारी बाराकोट को तत्काल उक्त अध्यापकों का वेतन रोकते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Mar 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.