सोमेश्वरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाल रही है. इसी कड़ी में पदयात्रा सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हवालबाग ब्लॉक पहुंची. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में जाकर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कांग्रेस की नीति और आजादी के संग्राम में गांधी जी के योगदान के बारे में बताया. वहीं, उहोंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्यारे को कुछ लोग देश भक्त बताकर पूरे देश का अपमान कर रहे हैं.
राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा की महात्मा गांधी और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने देश को आजाद करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया था. जिसमें कई लोग कुर्बान हो गए. ऐसे में गांधी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए समाज के हर तबके को साथ चलने की जरुरत है. जिससे उनके समग्र विकास की सोच को राष्ट्रीय पटल पर साकार किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः शिक्षकों ने बच्चों को सिखाई पत्र लेखन की बारीकी, संगे संबंधियों से आ रहे जवाब
वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा के दौरान बापू के भजन भी गाए और लोगों को गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाने के लिए भी प्रेरित किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पदयात्रा हवालबाग विकासखंड के दौलाघट, नौलागांव, सल्ला रौतेला, चंपा, बड़गल रौतेला, बड़गल बट, बसर, कुरचौन, कफलकोट और कठपुड़िया तक निकली.