सोमेश्वरः तहसील सोमेश्वर के अंतर्गत माला ग्राम पंचायत में एक गरीब परिवार पिछले 5 दिनों से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. तहसील प्रशासन द्वारा मुआयना करने के बाद भी अब तक पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं मिली है. जिसको लेकर उनमें प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है.
बता दें कि माला ग्राम पंचायत का जोगा राम अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ पुराने जीर्ण-क्षीर्ण मकान में रहता था. वहीं बरसात के चलते उसका मकान पूर्ण रूप से गिरकर जमींदोज हो गया. जिसकी वजह से पिछले एक सप्ताह से वह खुले आसमान के नीचे या पड़ोसी के गौशाला में शरण लेकर रहने को विवश है.
इस मामलें में सोमेश्वर के बीएसपी अध्यक्ष जगदीश चंद्र का कहना है कि वह माला गांव गए थे. पीड़ित परिवार ने उन्हें अपनी पीड़ा से भी अवगत कराया, प्रशासन की ओर से उसे आपदा सहायता के नाम पर कुछ भी नहीं मिला है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे जरूरतमंद लोगों को दैवीय आपदा के मानकों के अनुरूप सहायता देनी चाहिए.