ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के हर सिंह हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, नशे में गाली-गलौज पड़ी भारी

पुलिस ने अल्मोड़ा के हर सिंह कनवाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वो पेशे से कार चालक है. वहीं, पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है. हर सिंह की जान उसके द्वारा नशे में की गई गाली-गलौज के कारण गई.

Almora
हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 3:39 PM IST

अल्मोड़ा: बीते दिनों गांव सैनार के रहने वाले हर सिंह कनवाल की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और शुक्रवार को इसका खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड की वारदात का आरोपी टैक्सी चालक है. आरोपी ने गाली-गलौज का बदला लेने के लिए हत्या कर दी थी.

दरअसल, 5 अगस्त को अल्मोड़ा के बेस तिराहे (करबला) के पास एक व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हर सिंह कनवाल के रूप में की थी, जो कि गांव का सैनार का रहने वाला था. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया था. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में सामने आया कि व्यक्ति की मौत गला घोंटने से हुई है. उधर, मृतक के भाई लछम सिंह कनवाल ने कोतवाली में तहरीर दी थी. पुलिस ने हर सिंह के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने 'गजनी' को किया गिरफ्तार, कई डकैतियों का रहा है मास्टरमाइंड

वहीं, SSP पंकज भट्ट ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं SOG प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार ने बताया कि सर्विलांस के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वो पेशे से कार चालक है. उसने अपना नाम विनोद लटवाल बताया है, जिसकी उम्र 24 साल है और वो अल्मोड़ा के गांव देवली का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: मृतकों की संख्या 16 हुई, तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी विनोद ने बताया कि हर सिंह ने नशे की हालत में उसके साथ गाली-गलौज की थी. 4 अगस्त की रात करीब 10 बजे होली एंजिल स्कूल के पास हर सिंह की उसने कपड़े से गला घोटकर हत्या कर दी थी. शव को गाड़ी की डिग्गी में डाल कर बेस तिराहे के पास ले जा कर फेंक दिया. वहीं, कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर हर सिंह का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त कपड़ा उसके घर से बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार भी बरामद हुई है.

अल्मोड़ा: बीते दिनों गांव सैनार के रहने वाले हर सिंह कनवाल की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और शुक्रवार को इसका खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड की वारदात का आरोपी टैक्सी चालक है. आरोपी ने गाली-गलौज का बदला लेने के लिए हत्या कर दी थी.

दरअसल, 5 अगस्त को अल्मोड़ा के बेस तिराहे (करबला) के पास एक व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हर सिंह कनवाल के रूप में की थी, जो कि गांव का सैनार का रहने वाला था. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया था. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में सामने आया कि व्यक्ति की मौत गला घोंटने से हुई है. उधर, मृतक के भाई लछम सिंह कनवाल ने कोतवाली में तहरीर दी थी. पुलिस ने हर सिंह के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने 'गजनी' को किया गिरफ्तार, कई डकैतियों का रहा है मास्टरमाइंड

वहीं, SSP पंकज भट्ट ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं SOG प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार ने बताया कि सर्विलांस के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वो पेशे से कार चालक है. उसने अपना नाम विनोद लटवाल बताया है, जिसकी उम्र 24 साल है और वो अल्मोड़ा के गांव देवली का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: मृतकों की संख्या 16 हुई, तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी विनोद ने बताया कि हर सिंह ने नशे की हालत में उसके साथ गाली-गलौज की थी. 4 अगस्त की रात करीब 10 बजे होली एंजिल स्कूल के पास हर सिंह की उसने कपड़े से गला घोटकर हत्या कर दी थी. शव को गाड़ी की डिग्गी में डाल कर बेस तिराहे के पास ले जा कर फेंक दिया. वहीं, कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर हर सिंह का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त कपड़ा उसके घर से बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार भी बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.