अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र में बढ़ते नशे को रोकने के लिए पुलिस अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान को 'ऑपरेशन नया सवेरा' नाम दिया गया है. इसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालना है. पुलिस के मुताबिक जून महीने में एनडीपीएस के तहत 14 केसों में 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, अल्मोड़ा में नशा तस्कर पिछले काफी दिनों से सक्रिय हैं. जो बेखौफ होकर युवाओं तक नशा पहुंचाने का काम करते हैं. ऐसे में युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं. वहीं पुलिस अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस की ओर से एक मुहिम चलाई जा रही है. जिसका नाम है 'ऑपरेशन नया सवेरा' है. इस मुहिम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालना है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: आदमखोर गुलदार ने महिला को बनाया निवाला
वहीं प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया, कि इस साल जनवरी से जून महीने तक एनडीपीएस के लगभग 14 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनके पास से करीब 5 किलो चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है. इसके अलावा अभियान के तहत 0.35 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए है. वहीं, करीब 200 किलो गांजा भी बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब पौने 9 लाख रुपए है.