ETV Bharat / state

भिकियासैंण में एक ही परिवार के 5 लोगों पर पत्थर से हमला, आरोपी युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा के कुन्हील स्योंतरी गांव में एक युवक पानी पीने के बहाने घर में घुसा और पत्थरों से 5 लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में तीन लोगों के सिर पर गहरी चोटें आई है. इसके अलावा दो लोग भी घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रामनगर भेज दिया गया है. राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया है. आरोपी क्यों हमला किया? इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

Police Arrested youth Who Attack on Five People
भिकियासैंण में एक ही परिवार के 5 लोगों पर पत्थर से हमला
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:44 PM IST

अल्मोड़ाः भिकियासैंण तहसील के नैलवाल पाली के कुन्हील स्योंतरी गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक पानी पीने के बहाने घर में घुसा और पत्थर से उन पर हमला कर दिया. चीख पुकार मचने के बाद आस पास लोग मौके पर पहुंचे. जिससे उनकी जान बच पाई. वहीं, मौके से आरोपी फरार हो गया, लेकिन राजस्व पुलिस के हाथ से नहीं बच पाया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उधर, घायलों का इलाज चल रहा है.

ग्रामीणों के मुताबिक, एक युवक नैलवाल पाली के कुन्हील स्योंतरी गांव निवासी हिम्मत सिंह के घर पर पहुंचा और पीने का पानी मांगा. घर के लोगों ने उसे पानी पिलाया, लेकिन पानी पीने के बाद उसने अचानक हिम्मत सिंह और उनके परिवार के ऊपर ईंट पत्थरों से हमला कर 5 लोगों को घायल कर दिया. उनके शोर मचाने पर अन्य लोग हिम्मत सिंह के घर पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही युवक भाग निकला.
ये भी पढ़ेंः मुस्लिम युवक के प्यार में नाबालिग ने दी जान! खून से दीवार पर लिखा- 'मैं जिंदगी से...'

वहीं, ग्रामीणों ने 108 की मदद से सभी घायलों को सीएचसी भिकियासैंण में भर्ती कराया. जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल हिम्मत सिंह, भगवती देवी और रमेश सिंह को डॉक्टरों ने सिर में गहरी चोट होने के कारण रामनगर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है तो आरोपी के खिलाफ आक्रोश भी है.

ये लोग हुए घायलः युवक के हमले में हिम्मत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (उम्र 60 वर्ष), भगवती देवी पत्नी हिम्मत सिंह (उम्र 59 वर्ष), बेटा रमेश सिंह, बहू श्वेता बिष्ट और उनका बेटा सागर बिष्ट घायल हो गए. जिनमें से हिम्मत सिंह, भगवती देवी और रमेश सिंह के गहरी चोटें आई हैं.

आरोपी गिरफ्तारः उधर, घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार निशा रानी सीएचसी भिकियासैंण पहुंची. उन्होंने घायलों का हाल जाना और पूरी जानकारी ली. मामले की जांच कर रहे राजस्व उपनिरीक्षक शुभम चौहान ने बताया कि आरोपी युवक उमेश बिष्ट को सोनाली गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने घटना को अंजाम क्यों दिया? इस संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 325, 457 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

अल्मोड़ाः भिकियासैंण तहसील के नैलवाल पाली के कुन्हील स्योंतरी गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक पानी पीने के बहाने घर में घुसा और पत्थर से उन पर हमला कर दिया. चीख पुकार मचने के बाद आस पास लोग मौके पर पहुंचे. जिससे उनकी जान बच पाई. वहीं, मौके से आरोपी फरार हो गया, लेकिन राजस्व पुलिस के हाथ से नहीं बच पाया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उधर, घायलों का इलाज चल रहा है.

ग्रामीणों के मुताबिक, एक युवक नैलवाल पाली के कुन्हील स्योंतरी गांव निवासी हिम्मत सिंह के घर पर पहुंचा और पीने का पानी मांगा. घर के लोगों ने उसे पानी पिलाया, लेकिन पानी पीने के बाद उसने अचानक हिम्मत सिंह और उनके परिवार के ऊपर ईंट पत्थरों से हमला कर 5 लोगों को घायल कर दिया. उनके शोर मचाने पर अन्य लोग हिम्मत सिंह के घर पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही युवक भाग निकला.
ये भी पढ़ेंः मुस्लिम युवक के प्यार में नाबालिग ने दी जान! खून से दीवार पर लिखा- 'मैं जिंदगी से...'

वहीं, ग्रामीणों ने 108 की मदद से सभी घायलों को सीएचसी भिकियासैंण में भर्ती कराया. जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल हिम्मत सिंह, भगवती देवी और रमेश सिंह को डॉक्टरों ने सिर में गहरी चोट होने के कारण रामनगर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है तो आरोपी के खिलाफ आक्रोश भी है.

ये लोग हुए घायलः युवक के हमले में हिम्मत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (उम्र 60 वर्ष), भगवती देवी पत्नी हिम्मत सिंह (उम्र 59 वर्ष), बेटा रमेश सिंह, बहू श्वेता बिष्ट और उनका बेटा सागर बिष्ट घायल हो गए. जिनमें से हिम्मत सिंह, भगवती देवी और रमेश सिंह के गहरी चोटें आई हैं.

आरोपी गिरफ्तारः उधर, घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार निशा रानी सीएचसी भिकियासैंण पहुंची. उन्होंने घायलों का हाल जाना और पूरी जानकारी ली. मामले की जांच कर रहे राजस्व उपनिरीक्षक शुभम चौहान ने बताया कि आरोपी युवक उमेश बिष्ट को सोनाली गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने घटना को अंजाम क्यों दिया? इस संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 325, 457 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.