अल्मोड़ा: पहाड़ की शांत फिजाओं में अब नशे के सौदागर जहर घोल रहे हैं. अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक युवती शामिल है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज लिया है. वहीं, पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्मैक की कीमत 1 लाख 6 हजार रुपये आंकी गई है.
बता दें कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने नया सवेरा अभियान चला रखा है. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने नगर के धारानौला नियांजगंज में चेकिंग अभियान चला रखा था. इस दौरान ने नियांजगंज निवासी आमीर खान और राडूंगरी एनटीडी निवासी सोनाली सिंह के पास से लगभग एक लाख छह हजार रुपये की 10.59 ग्राम स्मैक बरामद की है.
पढे़ं- नर-नारायण पहाड़ी पर मिला लापता किशोर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं, इस मामले में सीओ कमल राम आर्या ने बताया कि पूर्व में भी दोनों स्मैक के साथ पकड़े जा चुके हैं. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान जारी है. इस साल पुलिस ने अबतक करीब चालीस लाख रुपये की चरस, स्मैक, गांजा और अफीम आदि मादक पदार्थों को बरामद कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.