सोमेश्वर: नगर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं, नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर 43 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई की है. साथ ही बगैर कागजात के सड़क में चल रहे दो वाहनों को मौके पर सीज किया है.
गौर हो कि पुलिस द्वारा नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर 43 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई की है. साथ ही 12 हजार रुपये का नकद जुर्माना भी वसूला है. सघन चेकिंग अभियान के तहत सोमेश्वर पुलिस ने 16 वाहन चालकों समेत 43 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.
ये भी पढ़ेंः शराब की लत ने बनाया अपराधी, बहन से स्कूटी लेकर करते थे चेन स्नेचिंग
वहीं, थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बगैर कागजात वाले दो वाहनों को सीज किया है. साथ ही वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर उनसे नकद जुर्माना भी वसूला है. जबकि, 3 वाहन चालकों के चालान न्यायालय को प्रेषित भी किए गए हैं. उन्होंने कहा यातायात और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.