ETV Bharat / state

बालिका से दुष्कर्म करने का आरोपी राजस्थान के मेहंदीपुर से गिरफ्तार, पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाया

अल्मोड़ा जिले में नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को राजस्थान के मेहंदीपुर से पकड़ा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 31, 2023, 1:31 PM IST

अल्मोड़ा: भतरौंजखान में स्कूल गई एक नाबालिग को भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने मेहंदीपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाकर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

एक सप्ताह पूर्व भतरौजखान थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पोती 24 मई को सुबह स्कूल गई थी. लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. उसे सभी स्थानों पर खोजने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा. महिला की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की. एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने नाबालिग की गुमशुदगी की जानकारी मिलते ही तुरंत भतरौंजखान थाने के प्रभारी निरीक्षक को नाबालिग की तलाश कर शीघ्र ढूंढने के निर्देश जारी किए. जिसके बाद सीओ रानीखेत टीआर वर्मा व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के निर्देशन में नाबालिग की तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक भतरौंजखान हेम चंद्र पंत ने टीम गठित कर रवाना की.
पढ़ें-नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर ले गया होटल, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने गुमशुदा नाबालिग की तलाश शुरू की. वहीं संभावित सभी स्थानों में बालिका की खोज की. कड़ी मशक्कत के बाद साइबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से गुमशुदा नाबालिग का पता मिला तो पुलिस टीम राजस्थान को रवाना हुई. राजस्थान के मेहंदीपुर में जितेंद्र लाम्बा नामक युवक के कब्जे से नाबालिग को छुड़ा लिया. नाबालिग से दुष्कर्म करने पर अभियुक्त जितेंद्र लाम्बा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. प्रभारी थाना निरीक्षक हेम चंद्र पंत ने बताया कि जितेंद्र लाम्बा पुत्र राजकुमार हरियाणा के चंपापुरी गली न.-08 चरखी दादरी, भिवानी का रहने वाला है. उसके कब्जे से नाबालिग को छुड़ा लिया गया है और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

अल्मोड़ा: भतरौंजखान में स्कूल गई एक नाबालिग को भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने मेहंदीपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाकर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

एक सप्ताह पूर्व भतरौजखान थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पोती 24 मई को सुबह स्कूल गई थी. लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. उसे सभी स्थानों पर खोजने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा. महिला की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की. एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने नाबालिग की गुमशुदगी की जानकारी मिलते ही तुरंत भतरौंजखान थाने के प्रभारी निरीक्षक को नाबालिग की तलाश कर शीघ्र ढूंढने के निर्देश जारी किए. जिसके बाद सीओ रानीखेत टीआर वर्मा व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के निर्देशन में नाबालिग की तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक भतरौंजखान हेम चंद्र पंत ने टीम गठित कर रवाना की.
पढ़ें-नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर ले गया होटल, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने गुमशुदा नाबालिग की तलाश शुरू की. वहीं संभावित सभी स्थानों में बालिका की खोज की. कड़ी मशक्कत के बाद साइबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से गुमशुदा नाबालिग का पता मिला तो पुलिस टीम राजस्थान को रवाना हुई. राजस्थान के मेहंदीपुर में जितेंद्र लाम्बा नामक युवक के कब्जे से नाबालिग को छुड़ा लिया. नाबालिग से दुष्कर्म करने पर अभियुक्त जितेंद्र लाम्बा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. प्रभारी थाना निरीक्षक हेम चंद्र पंत ने बताया कि जितेंद्र लाम्बा पुत्र राजकुमार हरियाणा के चंपापुरी गली न.-08 चरखी दादरी, भिवानी का रहने वाला है. उसके कब्जे से नाबालिग को छुड़ा लिया गया है और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.