ETV Bharat / state

भू-माफियाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाेग, प्रदर्शन कर जताया विरोध

उत्तराखंड में भूमि की बड़े पैमाने पर हो रही खरीद फरोख्त को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. जिसके लिये विभिन्न जन संगठन एकजुट होकर भू-माफियाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे और रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की. वहीं जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने की मांग की.

people took tthe street against land mafia
भू-माफियाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाेग
author img

By

Published : May 14, 2023, 11:24 AM IST

भू-माफियाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाेग

अल्मोड़ा: विभिन्न जन संगठन एवं फलसीमा व चितई गांव के ग्रामीण चौघानपाटा गांधी पार्क में एकत्रित हुए और जिला मुख्यालय में रैली निकाली. रैली में उन्होंने जमकर नारेबाजी की. रैली माल रोड, मिलन चौक व मुख्य बाजार होते हुए वापस गांधी पार्क में पहुंची. इसके साथ ही संगठनों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा. जिसमें भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: जनसभा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा भूमाफिया नगरों से लेकर गांव तक बड़े पैमाने पर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. राजनीतिक संरक्षण के चलते भ्रष्ट नौकरशाह, पूंजीपति और माफिया उत्तराखंड में अपराध व अराजकता बढ़ा रहे हैं. उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार के समय लगाए गए भूमि खरीद कानूनों को वापस लेने और साथ ही माफियाओं व भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. विभिन्न संगठनों के लोगों ने कहा कि राज्य बनने के बाद भूमि बंदोबस्त ना होने की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि चौपट हो गई है.
यह भी पढे़ं: देहरादून और मसूरी में पर्यटन को लगेंगे पंख, इको पार्क और पार्किंग को

गांव खाली हो गए हैं, साथ ही बेरोजगारी भी चरम पर है. जिसके कारण भू-माफियाओं की पहुंच गांव-गांव तक होने से उत्तराखंड की अस्मिता तार-तार हो रही है. सभा में सालम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत सहित अन्य लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया.इस दौरान प्रशासन की ओर से गांधी पार्क में पहुंचे एसडीएम गोपाल सिंह चौहान व तहसीलदार कुलदीप पांडे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

भू-माफियाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाेग

अल्मोड़ा: विभिन्न जन संगठन एवं फलसीमा व चितई गांव के ग्रामीण चौघानपाटा गांधी पार्क में एकत्रित हुए और जिला मुख्यालय में रैली निकाली. रैली में उन्होंने जमकर नारेबाजी की. रैली माल रोड, मिलन चौक व मुख्य बाजार होते हुए वापस गांधी पार्क में पहुंची. इसके साथ ही संगठनों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा. जिसमें भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: जनसभा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा भूमाफिया नगरों से लेकर गांव तक बड़े पैमाने पर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. राजनीतिक संरक्षण के चलते भ्रष्ट नौकरशाह, पूंजीपति और माफिया उत्तराखंड में अपराध व अराजकता बढ़ा रहे हैं. उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार के समय लगाए गए भूमि खरीद कानूनों को वापस लेने और साथ ही माफियाओं व भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. विभिन्न संगठनों के लोगों ने कहा कि राज्य बनने के बाद भूमि बंदोबस्त ना होने की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि चौपट हो गई है.
यह भी पढे़ं: देहरादून और मसूरी में पर्यटन को लगेंगे पंख, इको पार्क और पार्किंग को

गांव खाली हो गए हैं, साथ ही बेरोजगारी भी चरम पर है. जिसके कारण भू-माफियाओं की पहुंच गांव-गांव तक होने से उत्तराखंड की अस्मिता तार-तार हो रही है. सभा में सालम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत सहित अन्य लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया.इस दौरान प्रशासन की ओर से गांधी पार्क में पहुंचे एसडीएम गोपाल सिंह चौहान व तहसीलदार कुलदीप पांडे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.