ETV Bharat / state

Almora के फलसीमा गांव में दिल्ली के दो लोगों ने खरीदी जमीन, ग्रामीणों ने फूंका पुतला - उत्तराखंड लेटेस्ट हिंदी न्यूज

भू-माफियाओं के खिलाफ अल्मोड़ा के फलसीमा गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान लोगों ने प्रशासन से रजिस्ट्री एवं दाखिल-खारिज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 2:56 PM IST

अल्मोड़ा: फलसीमा गांव की जमीन को भूमाफियाओं से बचाने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. रविवार को गांव के धूणी मंदिर के प्रांगण में ग्रामीण एकत्र हुए. उन्होंने गांव की जमीन को खरीदने वाले दिल्ली के दो लोगों का पुतला फूंका. इस दौरान लोगों ने गांव से भू-माफियाओं को भगाने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनकी उपजाऊ भूमि को कब्जा करने की साजिश को वह कभी साकार नहीं होने देंगे.

सभा में ग्रामीणों ने भूमाफियाओं एवं क्रेता को भूमि पर कब्जा करने से रोकने के लिए संघर्ष करने की बात कही. वहीं सभी गांव वासियों से एकजुट होने की अपील की गई. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर संघर्ष करने का ऐलान किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बेची गई करीब एक सौ नाली जमीन बेचने वाले शख्स की जांच करने सहित क्रय-विक्रय की गई जमीनों की रजिस्ट्री एवं दाखिले पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: रामनगर के स्कूल ने उड़ाया 'बेटी पढ़ाओ' अभियान का मखौल, फीस के लिए दो बहनों को परीक्षा देने से रोकने का आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि गांव की भूमि को भू-माफियाओं से सुरक्षित करने की मांग पूर्व में जिलाधिकारी से की जा चुकी है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले बाहरी व्यक्ति गांव के गरीब लोगों को प्रलोभन देकर एवं भय दिखाकर उनकी जमीन को क्रय करने में लगे हैं. गांव की भूमि को बंजर भूमि बता सस्ते दामों में जमीन क्रय कर रहे हैं. जबकि गांव की जमीन का कलमी एवं पारिवारिक बंटवारा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि गांव की भूमि को भूमाफियाओं से सुरक्षित करने के लिए 15 दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे गांव के ग्रामीण सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

अल्मोड़ा: फलसीमा गांव की जमीन को भूमाफियाओं से बचाने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. रविवार को गांव के धूणी मंदिर के प्रांगण में ग्रामीण एकत्र हुए. उन्होंने गांव की जमीन को खरीदने वाले दिल्ली के दो लोगों का पुतला फूंका. इस दौरान लोगों ने गांव से भू-माफियाओं को भगाने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनकी उपजाऊ भूमि को कब्जा करने की साजिश को वह कभी साकार नहीं होने देंगे.

सभा में ग्रामीणों ने भूमाफियाओं एवं क्रेता को भूमि पर कब्जा करने से रोकने के लिए संघर्ष करने की बात कही. वहीं सभी गांव वासियों से एकजुट होने की अपील की गई. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर संघर्ष करने का ऐलान किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बेची गई करीब एक सौ नाली जमीन बेचने वाले शख्स की जांच करने सहित क्रय-विक्रय की गई जमीनों की रजिस्ट्री एवं दाखिले पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: रामनगर के स्कूल ने उड़ाया 'बेटी पढ़ाओ' अभियान का मखौल, फीस के लिए दो बहनों को परीक्षा देने से रोकने का आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि गांव की भूमि को भू-माफियाओं से सुरक्षित करने की मांग पूर्व में जिलाधिकारी से की जा चुकी है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले बाहरी व्यक्ति गांव के गरीब लोगों को प्रलोभन देकर एवं भय दिखाकर उनकी जमीन को क्रय करने में लगे हैं. गांव की भूमि को बंजर भूमि बता सस्ते दामों में जमीन क्रय कर रहे हैं. जबकि गांव की जमीन का कलमी एवं पारिवारिक बंटवारा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि गांव की भूमि को भूमाफियाओं से सुरक्षित करने के लिए 15 दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे गांव के ग्रामीण सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.