ETV Bharat / state

चौखुटिया में रामगंगा नदी किनारे मिला नेपाली मूल के व्यक्ति का शव - Found dead body of nepali man in Chaukhutiya

आज सुबह करीब 8 बजे चौखुटिया के अगनेरी मंदिर के सामने गंगा आरती घाट के निकट रामगंगा नदी के किनारे स्थानीय लोगों को एक शव पड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना चौखुटिया थाने में दी.

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 12:18 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया में एक नेपाली मूल के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ऐसे में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 8 बजे चौखुटिया के अगनेरी मंदिर के सामने गंगा आरती घाट के निकट रामगंगा नदी के किनारे स्थानीय लोगों को एक शव पड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना चौखुटिया थाने में दी.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ माहंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त 25 वर्षीय तिलक के रूप में हुई. मृतक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था और गांव में मजदूरी करता था. मृतक के साथियों ने बताया कि शराब का आदी था और पिछले दो दिनों से लापता भी था.

पढ़ें- देहरादून के सेलाकुई में दर्दनाक हादसा, कंटेनर और डंपर की टक्कर से दो छात्रों की मौत

थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है. प्रथम दृष्टया मौत का कारण नदी में डूबना प्रतीत हो रहा है. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता मौत के कारणों का पता चल पाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत अस्पताल भेज दिया है.

अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया में एक नेपाली मूल के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ऐसे में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 8 बजे चौखुटिया के अगनेरी मंदिर के सामने गंगा आरती घाट के निकट रामगंगा नदी के किनारे स्थानीय लोगों को एक शव पड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना चौखुटिया थाने में दी.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ माहंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त 25 वर्षीय तिलक के रूप में हुई. मृतक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था और गांव में मजदूरी करता था. मृतक के साथियों ने बताया कि शराब का आदी था और पिछले दो दिनों से लापता भी था.

पढ़ें- देहरादून के सेलाकुई में दर्दनाक हादसा, कंटेनर और डंपर की टक्कर से दो छात्रों की मौत

थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है. प्रथम दृष्टया मौत का कारण नदी में डूबना प्रतीत हो रहा है. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता मौत के कारणों का पता चल पाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.