अल्मोड़ाः चंद राजाओं का किला मल्ला महल और ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट भवन को प्रशासन हेरिटेज भवन बनाने की कवायद जुट गया है. जिसे लेकर आज जिलाधिकारी नितिन भदौरिया समेत अन्य अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया. यहां कुमाऊं संस्कृति से सुसज्जित एक म्यूजियम बनाया जाएगा. यह म्यूजियम एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के सहयोग से 27 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा.
बता दें कि अल्मोड़ा का यह कलक्ट्रेट भवन काफी प्राचीन भवन है. 15 शताब्दी में चंद राजाओं की राजधानी के दौरान मल्ला महल के नाम से जाने जाने वाला यह भवन चंद राजाओं का किला हुआ करता था. वर्तमान में इस भवन में कलेक्ट्रेट का कार्य चलता है. प्राचीन और ऐतिहासिक भवन होने के कारण इसे धरोहर के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया काफी पहले से चल रही है. जिसे लेकर विकास भवन के पास नए कलेक्ट्रट भवन का कार्य निर्माणाधीन है. नए कलक्ट्रेट भवन बन जाने के बाद इस पुरानी बिल्डिंग को हैरिटेज भवन के रूप में विकसित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ी क्षेत्रों में वर्चुअल क्लासेस बेईमानी, बिना संचार सेवाओं के कैसे होगी डिजिटल पढ़ाई?
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि यह भवन काफी पुरानी और ऐतिहासिक है. यहां पर पर्यटकों के लिए एक म्यूजियम, कुमाउंनी कैफे, आर्ट गैलरी, आदि भी विकसित की जाएगी. साथ ही कहा कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के लिए यह एक विशिष्ट महत्व का स्थान है, इस बात को ध्यान में रखते हुए इसे पर्यटक हब के रूप में विकसित किया जाएगा. कुमाउंनी व्यंजनों पर आधारित कैफे में स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ पर्यटक ले सकेंगे. साथ ही पारंपरिक कुमाउंनी बाखली का भी निर्माण किया जाएगा. जिससे लोगों को कुमाउंनी संस्कृति की झलक देखने को मिल सके.