ETV Bharat / state

अपर शिक्षा निदेशक ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, शिक्षकों को लगाई फटकार

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:04 AM IST

अपर शिक्षा निदेशक ने जिले के माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उचित शिक्षा व्यवस्था नहीं पाए जाने पर शिक्षकों को आड़े हाथों लिया.

almora
अपर शिक्षा निदेशक ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

अल्मोड़ा: अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुंमाऊ मंडल डॉ. मुकुल कुमार सती ने जिले के कुछ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्यों को शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक को कार्यालयों से अन्यत्र विद्यालयों में सम्बद्ध किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान अपर निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने राजकीय हाईस्कूल काफली का दौरा कर छात्रों से सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे, लेकिन छात्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. ऐसे में उन्होंने शिक्षकों पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही शिक्षकों की इस लापरवाही को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण कर उसकी जल्द मरम्मत कराने को कहा. साथ ही गिरती छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को विशेष प्रयास करने को कहा.

ये भी पढ़ें: बजट 2020: विशेषज्ञ-राजनेता से लेकर आम जनता की क्या है राय, जानिए

वहीं, डॉ. सती ने शिक्षकों द्वारा तैयार की गई डायरी का अवलोकन भी किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में तीन वर्षों से रिक्त प्रधानाचार्य के पद को जल्द भरे जाने की बात कही. सती ने विद्यालय में प्रयोगशाला नहीं होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी से तत्काल कार्रवाई करने को कहा.

अल्मोड़ा: अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुंमाऊ मंडल डॉ. मुकुल कुमार सती ने जिले के कुछ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्यों को शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक को कार्यालयों से अन्यत्र विद्यालयों में सम्बद्ध किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान अपर निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने राजकीय हाईस्कूल काफली का दौरा कर छात्रों से सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे, लेकिन छात्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. ऐसे में उन्होंने शिक्षकों पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही शिक्षकों की इस लापरवाही को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण कर उसकी जल्द मरम्मत कराने को कहा. साथ ही गिरती छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को विशेष प्रयास करने को कहा.

ये भी पढ़ें: बजट 2020: विशेषज्ञ-राजनेता से लेकर आम जनता की क्या है राय, जानिए

वहीं, डॉ. सती ने शिक्षकों द्वारा तैयार की गई डायरी का अवलोकन भी किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में तीन वर्षों से रिक्त प्रधानाचार्य के पद को जल्द भरे जाने की बात कही. सती ने विद्यालय में प्रयोगशाला नहीं होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी से तत्काल कार्रवाई करने को कहा.

Intro:अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊॅ मंडल डॉ मुकुल कुमार सती ने अल्मोड़ा जिले के कुछ विद्यालयों में औचक निरीक्षण कर प्रधानाचार्यो से पठन- पाठन में विशेष सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक को कार्यालयों से अन्यत्र विद्यालयों में सम्बद्ध किये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Body:एडी डॉ सती ने राजकीय हाईस्कूल काफली में पहुचकर बच्चों से सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी में कई प्रश्नों का उत्तर जानना चाहा। लेकिन संतोष जनक उत्तर नही दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक के कार्यो में लापरवाही पाए जाने पर उनका स्पष्टीकरण मांगने का मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन का तत्काल आंगणन तैयार कर प्रस्ताव भेजने को कहा। एडी ने राजकीय विद्यालयों में गिरती छात्र संख्या के लिये अधिकारियों से विशेष प्रयास किये जाने को कहा। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज दयूनाथल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों द्वारा तैयार की गई डायरी का अवलोकन भी किया। उन्होंने विद्यालय में तीन वर्षो से प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने को गंभीरता से लिया। इस हेतु शीघ्र प्रधानाचार्य की नियुक्ति किये जाने हेतु आश्वासन दिया। विद्यालय में प्रयोगशाला नही होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी से तत्काल कार्यवाही किये जाने को कहा। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.