ETV Bharat / state

केंद्र सरकार पर बरसे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, कहा- महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त

सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बीजेपी सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास का पहिया डबल इंजन की सरकार में जाम है. वहीं, इस मौके पर बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले एक दर्जन युवाओं का उन्होंने पार्टी में स्वागत किया है.

pradeep tamta
राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा कांग्रेस युवाओं का किया स्वागत
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 11:22 PM IST

अल्मोड़ा: केंद्र सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और पलायन को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है. जबकि, राज्य की डबल इंजन की सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों पर रोक लगाकर गरीबों, बेरोजगारों और किसानों का जीना मुहाल कर दिया है. यह बात राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में मंत्री होते हुए सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का कोई सुध लेने वाला नहीं है. कांग्रेस की विधायक रहते जिन कार्यों का शिलान्यास किया, मंत्री बनने के बाद उन्हें ठंडे बस्ते में डालना क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने एक दर्जन युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की पहली ई-कैबिनेट बैठक, कैलाश मानसरोवर यात्रियों को तोहफा

जिलाध्यक्ष पीताबंर पांडेय ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है. साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत की अनेक जनकल्याण की योजनाओं को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. बैठक में संगठन की मजबूती और मिशन 2022 की सफलता के लिए बूथ स्तर पर युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई आदि को आम जनता तक ले जाने पर चर्चा की गई.

अल्मोड़ा: केंद्र सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और पलायन को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है. जबकि, राज्य की डबल इंजन की सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों पर रोक लगाकर गरीबों, बेरोजगारों और किसानों का जीना मुहाल कर दिया है. यह बात राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में मंत्री होते हुए सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का कोई सुध लेने वाला नहीं है. कांग्रेस की विधायक रहते जिन कार्यों का शिलान्यास किया, मंत्री बनने के बाद उन्हें ठंडे बस्ते में डालना क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने एक दर्जन युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की पहली ई-कैबिनेट बैठक, कैलाश मानसरोवर यात्रियों को तोहफा

जिलाध्यक्ष पीताबंर पांडेय ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है. साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत की अनेक जनकल्याण की योजनाओं को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. बैठक में संगठन की मजबूती और मिशन 2022 की सफलता के लिए बूथ स्तर पर युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई आदि को आम जनता तक ले जाने पर चर्चा की गई.

Intro:सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बीजेपी सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए क्षेत्र के विकास का पहिया डबल इंजन की सरकार में जाम बताया. उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल एक दर्जन युवाओं का पार्टी में स्वागत किया.Body:सोमेश्वर। भाजपा की केंद सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और पलायन को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है जबकि राज्य की डबल इंजन की सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों पर ब्रेक लगाकर गरीबों, बेरोजगारों और किसानों का जीना मुहाल कर दिया है. यह बात राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में मंत्री होते हुए सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का कोई सुधलेवा नही है. कांग्रेस की विधायक रहते जिन कार्यों का शिलान्यास किया आज मंत्री बनने के बाद उन्हें ठंडे बस्ते में डालना क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ है.
राज्य सभा सांसद ने एक दर्जन युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और फूलमालाओं से उनका स्वागत किया. जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से बेरोजगार, गरीब, किसान, व्यापारी वर्ग परेशान है. तथा पूर्व सीएम हरीश रावत की अनेक जनोपयोगी योजनाओं को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. बैठक में संगठन की मजबूती और मिशन 2022 की सफलता के लिए बूथ स्तर पर युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई आदि फ्रंटल इकाइयों को मजबूत करने तथा सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम जनता तक ले जाने पर चर्चा की गई.
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष किशोर नयाल संचालन युकां उपाध्यक्ष दिनेश नेगी ने किया. इस मौके पर पूर्व दर्जा मंत्री राजेन्द्र बाराकोटी, पूर्व जिपंस बालम भाकुनी, लाल सिंह बजेठा, बबलू अलमिया आदि ने विचार रखे. जबकि महामंत्री प्रकाश बिष्ट, मीडिया प्रभारी प्रकाश खाती, चन्दन वर्मा, सुन्दर बिष्ट, हरीश आगरी, सन्तोष कुमार, राजेन्द्र बोरा, जीवन राणा, कुन्दन भण्डारी, दिनेश नेगी, कुशाल राम, शंकर गिरी, बहादुर दोसाद, पुष्पा आर्य, कमला गोस्वामी, सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
फ़ोटो- सोमेश्वर में कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टाConclusion:
Last Updated : Jan 8, 2020, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.