अल्मोड़ा: केंद्र सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और पलायन को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है. जबकि, राज्य की डबल इंजन की सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों पर रोक लगाकर गरीबों, बेरोजगारों और किसानों का जीना मुहाल कर दिया है. यह बात राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में मंत्री होते हुए सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का कोई सुध लेने वाला नहीं है. कांग्रेस की विधायक रहते जिन कार्यों का शिलान्यास किया, मंत्री बनने के बाद उन्हें ठंडे बस्ते में डालना क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने एक दर्जन युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की पहली ई-कैबिनेट बैठक, कैलाश मानसरोवर यात्रियों को तोहफा
जिलाध्यक्ष पीताबंर पांडेय ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है. साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत की अनेक जनकल्याण की योजनाओं को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. बैठक में संगठन की मजबूती और मिशन 2022 की सफलता के लिए बूथ स्तर पर युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई आदि को आम जनता तक ले जाने पर चर्चा की गई.