ETV Bharat / state

शिवराज सिंह ने कांग्रेस को बताया 'केकड़ा पार्टी', बोले- यहां वो हालत हैं, हम डूबेंगे ही सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान ने द्वाराहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को केकड़ों की पार्टी बताया है.

MP CM Shivraj Singh Chouhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 4:52 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 5:26 PM IST

अल्मोड़ा: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड के दौर पर हैं. गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान ने अल्मोड़ा के द्वाराहाट पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को राहु और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केतू बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस केकड़ों की पार्टी बन गई है.

उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि उत्तराखंड में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल आ रहे हैं. ये दोनों राहु-केतू हैं. ये लोग उत्तराखंड के विकास को ही ग्रहण लगा देंगे.

शिवराज सिंह ने कांग्रेस को बताया 'केकड़ा पार्टी'

पढ़ें- CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री के चेहरे पुष्कर सिंह धामी हैं, उत्तराखंड में बीजेपी के जीतने पर भी पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेसियों तुम तो बता दो तुम्हारा मुख्यमंत्री कौन हैं?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक हरीश रावत और एक उनका अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह है. शिवराज सिंह ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि यह केकड़ों की एक प्रतियोगिता है, जिसमें सभी केकड़ों को बर्तन में डाल दिया जाता है और कहा जाता है कि देखते है कि कौन बर्तन से बाहर निकलता है. बड़ी देर तक कोई भी केकड़ा बाहर नहीं निकला. इसके बाद लोगों ने बर्तन खोलकर देखा तो वहां एक केकड़ा दूसरे केकड़े का पैर खींच रहा था. कांग्रेस में भी यही हो रहा है. एक की टांग पकड़कर दूसरा खींच रहा है कि ये केकड़ा ऊपर न चला जाए. हरीश, गोदियाल और प्रीतम में यही चल रहा है.

पढ़ें- मंगलौर में बोले राहुल गांधी- मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता, ईडी-सीबीआई से नहीं डरता

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस केकड़ों की पार्टी बन गई है. यहां सब एक-दूसरे को ही खींचने में लगे हुए हैं. ये कांग्रेस किसी का भला नहीं कर सकती है. इनके लिए तो यही कहा जा सकता है कि हम डूबेंगे ही सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे.

अल्मोड़ा: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड के दौर पर हैं. गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान ने अल्मोड़ा के द्वाराहाट पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को राहु और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केतू बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस केकड़ों की पार्टी बन गई है.

उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि उत्तराखंड में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल आ रहे हैं. ये दोनों राहु-केतू हैं. ये लोग उत्तराखंड के विकास को ही ग्रहण लगा देंगे.

शिवराज सिंह ने कांग्रेस को बताया 'केकड़ा पार्टी'

पढ़ें- CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री के चेहरे पुष्कर सिंह धामी हैं, उत्तराखंड में बीजेपी के जीतने पर भी पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेसियों तुम तो बता दो तुम्हारा मुख्यमंत्री कौन हैं?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक हरीश रावत और एक उनका अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह है. शिवराज सिंह ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि यह केकड़ों की एक प्रतियोगिता है, जिसमें सभी केकड़ों को बर्तन में डाल दिया जाता है और कहा जाता है कि देखते है कि कौन बर्तन से बाहर निकलता है. बड़ी देर तक कोई भी केकड़ा बाहर नहीं निकला. इसके बाद लोगों ने बर्तन खोलकर देखा तो वहां एक केकड़ा दूसरे केकड़े का पैर खींच रहा था. कांग्रेस में भी यही हो रहा है. एक की टांग पकड़कर दूसरा खींच रहा है कि ये केकड़ा ऊपर न चला जाए. हरीश, गोदियाल और प्रीतम में यही चल रहा है.

पढ़ें- मंगलौर में बोले राहुल गांधी- मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता, ईडी-सीबीआई से नहीं डरता

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस केकड़ों की पार्टी बन गई है. यहां सब एक-दूसरे को ही खींचने में लगे हुए हैं. ये कांग्रेस किसी का भला नहीं कर सकती है. इनके लिए तो यही कहा जा सकता है कि हम डूबेंगे ही सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे.

Last Updated : Feb 10, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.