अल्मोड़ा: भिकियासैंण में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्वीकृत बाजखेत-तुराचौरा सड़क मार्ग में मानकों के अनुरूप डामरीकरण न होने की शिकायत पर मौके पर स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह जीना निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान डामरीकरण में अनियमितता पाए जाने पर विधायक जीना भड़क गए. उन्होंने मौके पर ही विभाग के जेई समेत अन्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने इसकी जांच के लिए सीएम और डीएम को पत्र लिखा है. मौके पर अधिकारियों को फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में विधायक जीना अधिकारियों को हड़काते हुए बोल रहे है कि विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से यह काम हो रहा है. लेकिन इससे बदनाम सरकार होगी. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों पर खर्च की जा रही धनराशि जनता के खून पसीने की कमाई है.
पढ़ें: नर्मदा की परिक्रमा करने वाली शिप्रा पाठक को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित
विधायक जीना ने बताया कि सड़क में डामरीकरण का कार्य तय मानकों के अनुसार नहीं हो रहा है. एक ओर से डामरीकरण हो रहा दूसरी तरफ से वह उखड़ रहा है. यह सरकार के पैसे का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि डामरीकरण के कार्य की जानकारी ठेकेदार द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी नहीं दी गई. ग्रामीणों की शिकायत पर उन्हें यह जानकारी मिली. उन्होंने मौके पर पहुंचकर कई अनिमितताए मिली. जिस पर उन्होंने तुरंत कार्य रोकने के निर्देश दिए हैं.