ETV Bharat / state

बिरौड़ा में लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास, लहलहाएगी फसल - lift irrigation scheme

अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने करीब 86 लाख की लागत की बिरौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. योजना के शुरू हो जाने से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा. साथ ही उनकी फसल भी लहलहा उठेगी.

birora lift irrigation scheme
लिफ्ट सिंचाई योजना
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 8:58 PM IST

अल्मोड़ाः हवालबाग विकासखंड के बिरौड़ा गांव में किसानों को अब फसलों की सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना होगा. बिरौड़ा में करीब 86 लाख की लागत से लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया गया है. इस योजना के तहत सुयाल नदी से पानी को लिफ्ट कर गांव तक लाया जाएगा. इस सिंचाई योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के काश्तकारों को काफी फायदा पहुंचेगा.

दरअसल, अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने बिरौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक चौहान ने बताया कि यह गांव अल्मोड़ा नगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, लेकिन इनका विकास अभी तक नहीं हो पाया था. साल 2017 में उनकी सरकार आने के बाद इन क्षेत्रों का लगातार विकास किया जा रहा है. बिरौड़ा गांव के लोगों की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की थी. जिस कारण उन्हें खेती बाड़ी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

बिरौड़ा में लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास.

ये भी पढ़ेंः मंडुवे और धान की खेती से पहाड़ी किसानों की बदलेगी तकदीर! दलहन की खेती में गिरावट

इसी समस्या को देखते हुए यहां सुयाल नदी से लिफ्ट सिंचाई योजना बनाई जा रही है. जिससे लोगों को सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगी. बिरौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना के शिलान्यास मौके पर पहुंचे बीजेपी नेताओं ने सभा का आयोजन भी किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने केंद्र की मोदी और राज्य की धामी सरकार की जमकर तारीफ की. जनता से एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हाथों को मजबूत कराने के लिए अपील की.

अल्मोड़ाः हवालबाग विकासखंड के बिरौड़ा गांव में किसानों को अब फसलों की सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना होगा. बिरौड़ा में करीब 86 लाख की लागत से लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया गया है. इस योजना के तहत सुयाल नदी से पानी को लिफ्ट कर गांव तक लाया जाएगा. इस सिंचाई योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के काश्तकारों को काफी फायदा पहुंचेगा.

दरअसल, अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने बिरौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक चौहान ने बताया कि यह गांव अल्मोड़ा नगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, लेकिन इनका विकास अभी तक नहीं हो पाया था. साल 2017 में उनकी सरकार आने के बाद इन क्षेत्रों का लगातार विकास किया जा रहा है. बिरौड़ा गांव के लोगों की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की थी. जिस कारण उन्हें खेती बाड़ी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

बिरौड़ा में लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास.

ये भी पढ़ेंः मंडुवे और धान की खेती से पहाड़ी किसानों की बदलेगी तकदीर! दलहन की खेती में गिरावट

इसी समस्या को देखते हुए यहां सुयाल नदी से लिफ्ट सिंचाई योजना बनाई जा रही है. जिससे लोगों को सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगी. बिरौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना के शिलान्यास मौके पर पहुंचे बीजेपी नेताओं ने सभा का आयोजन भी किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने केंद्र की मोदी और राज्य की धामी सरकार की जमकर तारीफ की. जनता से एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हाथों को मजबूत कराने के लिए अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.