ETV Bharat / state

यौन शोषण मामला: विधायक नेगी ने की महिला के नार्को टेस्ट की मांग - विधायक महेश नेगी न्यूज

यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी को देहरादून फैमिली कोर्ट ने पेश होने के लिए अगली तारीख 17 मार्च 2021 दी है. दरअसल, पीड़ित महिला ने अपने बच्चे के भरण-पोषण खर्चे के लिए फैमिली कोर्ट में विधायक के खिलाफ याचिका दी थी.

बीजेपी विधायक महेश नेगी
बीजेपी विधायक महेश नेगी
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:34 PM IST

अल्मोड़ा: यौन शोषण मामले में फंसे द्वाराहाट के बीजेपी विधायक महेश नेगी ने खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने पीड़िता द्वारा मांगे जा रहे भरण-पोषण भत्ते को अनुचित बताया है. महेश नेगी का कहना है कि झूठे और अर्नगल तरीके से फंसाने पर भरण-पोषण भत्ता नहीं मिल सकता है. अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जल्द ही कोर्ट दूध का दूध और पानी का पानी कर देगा. साथ ही उन्होंने इस मामले में नार्को टेस्ट की मांग की.

महेश नेगी ने की महिला के नार्को टेस्ट की मांग.

बता दें कि यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी को देहरादून फैमिली कोर्ट ने पेश होने के लिए अगली तारीख 17 मार्च 2021 दी है. दरअसल, पीड़ित महिला ने अपने बच्चे के भरण-पोषण खर्चे के लिए फैमिली कोर्ट में विधायक के खिलाफ याचिका दी थी. मामले में विधायक पक्ष को 17 फरवरी को देहरादून पारिवारिक कोर्ट में हाजिर होकर अपना जवाब दाखिल करना था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत विधायक महेश नेगी के कोर्ट में हाजिर नहीं होने के कारण अदालत ने अगली तारीख 17 मार्च 2021 दी है.

पढ़ें- यौन शोषण मामला: आरोपी MLA को फैमिली कोर्ट से इस वजह से मिली 17 मार्च तक राहत

इसी को लेकर जब उन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिला झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसा रही है. महिला अगर सच है तो उसे नार्को टेस्ट करना चाहिए, लेकिन महिला नार्को टेस्ट से भाग रही. वो इस मामले पर महिला का नार्को टेस्ट चाहते हैं. उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

डीएनए सैंपल मामले में 27 मार्च की तारीख मुकर्रर

बता दें कि पीड़ित महिला के नवजात बच्चे के साथ डीएनए मैच मामले में पहले से ही देहरादून CJM कोर्ट में बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ केस चल रहा है. इस मामले में सीजेएम की तरफ से आगामी 27 मार्च 2021 को विधायक को कोर्ट में डीएनए सैंपल के लिए हाजिर होने की तारीख मुकर्रर की गई है.

हालांकि, इससे पहले भी दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में विधायक को डीएनए सैंपल के लिए देहरादून CJM कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन इस मामले में उच्चतम न्यायालय से विधायक को स्टे मिलने के कारण वह दोनों ही तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंचे. ऐसे में एक बार फिर आगामी 27 मार्च 2021 को कोर्ट में हाजिर होने की तारीख दी गई है.

अल्मोड़ा: यौन शोषण मामले में फंसे द्वाराहाट के बीजेपी विधायक महेश नेगी ने खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने पीड़िता द्वारा मांगे जा रहे भरण-पोषण भत्ते को अनुचित बताया है. महेश नेगी का कहना है कि झूठे और अर्नगल तरीके से फंसाने पर भरण-पोषण भत्ता नहीं मिल सकता है. अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जल्द ही कोर्ट दूध का दूध और पानी का पानी कर देगा. साथ ही उन्होंने इस मामले में नार्को टेस्ट की मांग की.

महेश नेगी ने की महिला के नार्को टेस्ट की मांग.

बता दें कि यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी को देहरादून फैमिली कोर्ट ने पेश होने के लिए अगली तारीख 17 मार्च 2021 दी है. दरअसल, पीड़ित महिला ने अपने बच्चे के भरण-पोषण खर्चे के लिए फैमिली कोर्ट में विधायक के खिलाफ याचिका दी थी. मामले में विधायक पक्ष को 17 फरवरी को देहरादून पारिवारिक कोर्ट में हाजिर होकर अपना जवाब दाखिल करना था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत विधायक महेश नेगी के कोर्ट में हाजिर नहीं होने के कारण अदालत ने अगली तारीख 17 मार्च 2021 दी है.

पढ़ें- यौन शोषण मामला: आरोपी MLA को फैमिली कोर्ट से इस वजह से मिली 17 मार्च तक राहत

इसी को लेकर जब उन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिला झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसा रही है. महिला अगर सच है तो उसे नार्को टेस्ट करना चाहिए, लेकिन महिला नार्को टेस्ट से भाग रही. वो इस मामले पर महिला का नार्को टेस्ट चाहते हैं. उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

डीएनए सैंपल मामले में 27 मार्च की तारीख मुकर्रर

बता दें कि पीड़ित महिला के नवजात बच्चे के साथ डीएनए मैच मामले में पहले से ही देहरादून CJM कोर्ट में बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ केस चल रहा है. इस मामले में सीजेएम की तरफ से आगामी 27 मार्च 2021 को विधायक को कोर्ट में डीएनए सैंपल के लिए हाजिर होने की तारीख मुकर्रर की गई है.

हालांकि, इससे पहले भी दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में विधायक को डीएनए सैंपल के लिए देहरादून CJM कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन इस मामले में उच्चतम न्यायालय से विधायक को स्टे मिलने के कारण वह दोनों ही तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंचे. ऐसे में एक बार फिर आगामी 27 मार्च 2021 को कोर्ट में हाजिर होने की तारीख दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.