ETV Bharat / state

सल्ट से लापता नाबालिग लड़की थलीसैंण में मिली, भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार - salt police

Police found minor girl missing from Salt from Pauri सल्ट पुलिस ने घर से स्कूल जाने के लिए निकली नाबालिग लड़की को थलीसैंण से ढूंढ लिया है. साथ ही नाबालिग को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
सल्ट से लापता नाबालिग लड़की थलीसैंण से बरामद
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2023, 2:25 PM IST

अल्मोड़ा: सल्ट में घर से स्कूल के लिए गई एक नाबालिग बालिका के घर वापस नहीं पहुंचने पर उसके दादा ने सल्ट थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश की. पुलिस ने नाबालिग को पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण से एक युवक के कब्जे से छुड़ा लिया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

सल्ट थाने में नाबालिग के दादा ने रिपोर्ट लिखवाई, जिसमें बताया कि 4 दिसंबर को उनकी 13 वर्षीय पोती सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी. जिसके बाद से वह वापस घर नहीं पहुंची. जिस पर पुलिस ने थाना सल्ट को दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर एफआईआर पंजीकृत की.

पढ़ें- उत्तराखंड में निवेश 'क्रांति', ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले समझिए मेन Key Words के मायने

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु के निर्देश पर गायब हुई नाबालिग बालिका की खोज के लिए टीम गठित की गई. सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुमशुदा नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरू की. नाबालिग को सभी संभावित जगहों पर तलाश किया, लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली.

पुलिस ने खोजबीन के दौरान पूछताछ की तो जानकारी मिली कि नाबालिग किसी व्यक्ति के साथ देखी गई. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति का पता लगाकर नाबालिग को पौड़ी के मासो चौखाल निवासी सरोज कुमार पुत्र बलवीर चन्द्र के कब्जे से छुड़ा लिया. जिसके बाद नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इसके बाद थाना सल्ट में दर्ज एफआईआर में धारा 363, 376(3) आईपीसी एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर कार्रवाई की. आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

अल्मोड़ा: सल्ट में घर से स्कूल के लिए गई एक नाबालिग बालिका के घर वापस नहीं पहुंचने पर उसके दादा ने सल्ट थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश की. पुलिस ने नाबालिग को पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण से एक युवक के कब्जे से छुड़ा लिया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

सल्ट थाने में नाबालिग के दादा ने रिपोर्ट लिखवाई, जिसमें बताया कि 4 दिसंबर को उनकी 13 वर्षीय पोती सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी. जिसके बाद से वह वापस घर नहीं पहुंची. जिस पर पुलिस ने थाना सल्ट को दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर एफआईआर पंजीकृत की.

पढ़ें- उत्तराखंड में निवेश 'क्रांति', ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले समझिए मेन Key Words के मायने

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु के निर्देश पर गायब हुई नाबालिग बालिका की खोज के लिए टीम गठित की गई. सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुमशुदा नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरू की. नाबालिग को सभी संभावित जगहों पर तलाश किया, लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली.

पुलिस ने खोजबीन के दौरान पूछताछ की तो जानकारी मिली कि नाबालिग किसी व्यक्ति के साथ देखी गई. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति का पता लगाकर नाबालिग को पौड़ी के मासो चौखाल निवासी सरोज कुमार पुत्र बलवीर चन्द्र के कब्जे से छुड़ा लिया. जिसके बाद नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इसके बाद थाना सल्ट में दर्ज एफआईआर में धारा 363, 376(3) आईपीसी एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर कार्रवाई की. आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.