ETV Bharat / state

सोमेश्वर में रेखा आर्य ने स्वरोजगार बढ़ाने पर दिया जोर - सोमेश्वर हिंदी समाचार

सोमेश्वर में बकरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्य ने पशुपालकों को बकरी और राजस्थान के सिरोही नस्ल का बकरी वितरित किया. साथ ही उन्होंने पशुपालकों से स्वरोजगार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की.

someshwar
राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बकरी वितरण कार्यक्रम में की शिरकत
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 4:53 PM IST

सोमेश्वर: रविवार को उत्तराखंड स्टेडियम सोमेश्वर में बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की. इस दौरान उन्होने प्रत्येक बकरी पालकों को 10 बकरियां और राजस्थान के सिरोही नस्ल का एक बकरा वितरित कर स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने पशुपालकों से विभागीय योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की.

पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अगर उन्नत नस्ल का पशुपालन के स्वरोजगार अपनाया जाए तो पहाड़ से पलायन को काफी हद तक रोका जा सकता है. उन्होंने ग्रामीणों से बकरी पालन, पशुपालन, मत्स्य पालन और मुर्गी पालन जैसे स्वरोजगार की योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की. उन्होंने बताया कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार बकरीबाड़ा, गौशाला और मुर्गीबाड़ा निर्माण के अलावा पशु खरीद के लिए आर्थिक मदद भी दे रही है.

ये भी पढ़ें: आज CM तीरथ का दो दिवसीय दिल्ली दौरा, विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

वहीं, इस कार्यक्रम में अनेकों पशुपालकों ने अपनी समस्याओं को राज्यमंत्री के समक्ष उठाया, जिसका निस्तारण विभागीय अधिकारियों मौके पर ही कर दिया. वहीं, पशुपालन विभाग के मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. रवींद्र चंद्रा ने पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी.

इंदिरा हृदयेश के निधन पर जताया शोक

बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण राज्यमंत्री रेखा आर्य ने नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन को उत्तराखंड की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें महिला तथा पुरुष विधायकों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बताया है. राज्य मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश को महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा है कि सदन में उन्होंने अपनी छोटी बहन के तौर पर उन्हें मार्गदर्शन दिया.
राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राजनीति में प्रतिनिधित्व किया. नेता प्रतिपक्ष होने के नाते हम उनसे समय-समय पर मार्गदर्शन भी लिया करते थे.

सोमेश्वर: रविवार को उत्तराखंड स्टेडियम सोमेश्वर में बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की. इस दौरान उन्होने प्रत्येक बकरी पालकों को 10 बकरियां और राजस्थान के सिरोही नस्ल का एक बकरा वितरित कर स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने पशुपालकों से विभागीय योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की.

पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अगर उन्नत नस्ल का पशुपालन के स्वरोजगार अपनाया जाए तो पहाड़ से पलायन को काफी हद तक रोका जा सकता है. उन्होंने ग्रामीणों से बकरी पालन, पशुपालन, मत्स्य पालन और मुर्गी पालन जैसे स्वरोजगार की योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की. उन्होंने बताया कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार बकरीबाड़ा, गौशाला और मुर्गीबाड़ा निर्माण के अलावा पशु खरीद के लिए आर्थिक मदद भी दे रही है.

ये भी पढ़ें: आज CM तीरथ का दो दिवसीय दिल्ली दौरा, विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

वहीं, इस कार्यक्रम में अनेकों पशुपालकों ने अपनी समस्याओं को राज्यमंत्री के समक्ष उठाया, जिसका निस्तारण विभागीय अधिकारियों मौके पर ही कर दिया. वहीं, पशुपालन विभाग के मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. रवींद्र चंद्रा ने पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी.

इंदिरा हृदयेश के निधन पर जताया शोक

बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण राज्यमंत्री रेखा आर्य ने नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन को उत्तराखंड की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें महिला तथा पुरुष विधायकों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बताया है. राज्य मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश को महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा है कि सदन में उन्होंने अपनी छोटी बहन के तौर पर उन्हें मार्गदर्शन दिया.
राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राजनीति में प्रतिनिधित्व किया. नेता प्रतिपक्ष होने के नाते हम उनसे समय-समय पर मार्गदर्शन भी लिया करते थे.

Last Updated : Jun 13, 2021, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.