अल्मोड़ा: नगर की महिलाओं, युवाओं और बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सेना की ओर से अल्मोड़ा में मिनी मैराथन आयोजित किया गया. जिसमें हजारों की लोगों ने प्रतिभाग करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया.
बता दें कि नगर में इस मिनी मैराथन का आयोजित 13 सिख रेजीमेंट की ओर किया गया. इस दौरान सेना के जवानों के साथ 2 हज़ार से अधिक लोगों ने मैराथन में भाग लिया. जिसके बाद पुलिस लाइन में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़े: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 2 निरीक्षक सहित 15 उपनिरीक्षकों के हुए तबादले
रिटायर्ड ब्रिगेडियर केसी जोशी ने कहा कि लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ ही उनमें साहस और वीरता का परिचय करवाने के लिए सेना ने ये आयोजन किया है. सेना के इस प्रयास की वो सराहना करते हैं.