सोमेश्वर: सूबे में मॉनसून अपने चरम पर है. सोमेश्वर क्षेत्र में भी बीते तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण कई गावों का संपर्क मार्ग टूट गया है. जबकि, नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. छानी गांव में भी करीब आधा दर्जन मकान खतरे की जद में आ गए हैं. इन मकानों के आगे भूस्खलन हो रहा है. जिससे मकानों के आस पास दरारें पड़ गई है. ऐसे में ग्रामीण काफी खौफजदा हैं.
सोमेश्वर में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. यहां से बहने वाली कोसी, मैनोली, सांई और मनसा नदियां उफान पर है. जबकि, कई जगहों पर भूस्खलन होने से कच्ची सड़कें टूट गई है. साथ ही ग्रामीणों के खेतों में भी मलबा आया है. जिससे उनकी फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. छानी गांव समेत ताकुला ब्लॉक के कई गांवों के संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: उफनते नाले की चपेट में आया ITBP जवान, मौत
छानी-ल्वेशाल के तोक छानी में परंदहा गदेरे से कई परिवारों के आवासीय भवनों को खतरा हो गया है. कुछ मकानों की सुरक्षा दीवार टूट गई है. जबकि, कई मकानों के आंगन में दरारें आने से ग्रामीण दहशत में है. तिलराम, गुसाई राम, हीरा राम, गोविंद सिंह, केदार सिंह, शिव सिंह, बलवंत सिंह आदि के मकान खतरे की जद में आ गए हैं. गुरुवार को ज्येष्ठ प्रमुख ताकुला एडवोकेट ललित दोसाद ने स्थलीय मुआयना किया और जिला प्रशाशन से सुरक्षा उपाय के इंतजामात करने को कहा.