ETV Bharat / state

ताड़ीखेत में राशन कार्ड नहीं हैं ऑनलाइन, हजारों परिवार सरकारी अनाज से वंचित - राशन से वंचित परिवार

ताड़ीखेत ब्लॉक के 5 हजार परिवारों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हैं. इस कारण ये लोग सरकारी खाद्यान्न नहीं ले पाए हैं.

almora news
गांव
author img

By

Published : May 16, 2020, 3:45 PM IST

Updated : May 16, 2020, 8:57 PM IST

अल्मोड़ाः कोरोना महामारी के बीच सरकार गरीब लोगों को खाद्यान्न वितरित कर रही है. साथ ही राशन कार्ड धारकों को सरकारी सस्ते गल्ले से कंट्रोल रेट के साथ फ्री में भी खाद्यान्न आपूर्ति करने की व्यवस्था की गई है. लेकिन अल्मोड़ा जिले में कई लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं. इससे हजारों परिवार सरकार की इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं.

राशन कार्ड ऑनलाइन न होने से लोग परेशान.

ताड़ीखेत ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख गणेश रावत का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल परिवारों को सस्ते गल्ले से खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. लेकिन, ताड़ीखेत ब्लॉक के 5 हजार परिवारों का राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होने के कारण वो खाद्यान्न सामग्री नहीं ले पाए हैं. उनका कहना है इनमें अंत्योदय और बीपीएल कार्ड धारक परिवार हैं जिनके कार्ड अभी तक ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं. ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि उनके क्षेत्र में एपीएल परिवारों को 10 किलो चावल, 10 किलो गेहूं भी नहीं बंट पाया है. इसे लेकर उन्होंने प्रशासन को भी अवगत करा दिया है.

ये भी पढ़ेंः विशेष आर्थिक पैकेज : वित्त मंत्री बोलीं- हर राज्य में लागू होगी वन नेशन-वन कार्ड योजना

वहीं, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा का कहना है कि उन्हें भी कई जगहों से अंत्योदय और बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होने की शिकायत मिली है. उनकी ओर से जिले में अंत्योदय और बीपीएल राशन कार्ड को ऑनलाइन करने का टारगेट पूरा कर लिया गया है. अब सिर्फ एपीएल राशन कार्ड ही ऑनलाइन किए जाएंगे. उन्हें यह सूचना मिली है कि कई विकास खंडों में वीडीओ की ओर से लिमिट से ज्यादा गैर पात्रों के अंत्योदय और बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं, जिसकी जांच चल रही है. जांच में दोषी वीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अल्मोड़ाः कोरोना महामारी के बीच सरकार गरीब लोगों को खाद्यान्न वितरित कर रही है. साथ ही राशन कार्ड धारकों को सरकारी सस्ते गल्ले से कंट्रोल रेट के साथ फ्री में भी खाद्यान्न आपूर्ति करने की व्यवस्था की गई है. लेकिन अल्मोड़ा जिले में कई लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं. इससे हजारों परिवार सरकार की इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं.

राशन कार्ड ऑनलाइन न होने से लोग परेशान.

ताड़ीखेत ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख गणेश रावत का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल परिवारों को सस्ते गल्ले से खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. लेकिन, ताड़ीखेत ब्लॉक के 5 हजार परिवारों का राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होने के कारण वो खाद्यान्न सामग्री नहीं ले पाए हैं. उनका कहना है इनमें अंत्योदय और बीपीएल कार्ड धारक परिवार हैं जिनके कार्ड अभी तक ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं. ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि उनके क्षेत्र में एपीएल परिवारों को 10 किलो चावल, 10 किलो गेहूं भी नहीं बंट पाया है. इसे लेकर उन्होंने प्रशासन को भी अवगत करा दिया है.

ये भी पढ़ेंः विशेष आर्थिक पैकेज : वित्त मंत्री बोलीं- हर राज्य में लागू होगी वन नेशन-वन कार्ड योजना

वहीं, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा का कहना है कि उन्हें भी कई जगहों से अंत्योदय और बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होने की शिकायत मिली है. उनकी ओर से जिले में अंत्योदय और बीपीएल राशन कार्ड को ऑनलाइन करने का टारगेट पूरा कर लिया गया है. अब सिर्फ एपीएल राशन कार्ड ही ऑनलाइन किए जाएंगे. उन्हें यह सूचना मिली है कि कई विकास खंडों में वीडीओ की ओर से लिमिट से ज्यादा गैर पात्रों के अंत्योदय और बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं, जिसकी जांच चल रही है. जांच में दोषी वीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 16, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.