रानीखेत: शहर में लावारिस जानवरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार लावारिस जानवरों की वजह से सड़को में लम्बा जाम लग जाता है. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कई बार इस शिकायत कर चुके हैं. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
बता दें कि छावनी क्षेत्र में लावारिस जानवरों की संख्या लगातार बढ रही है. जिसे स्थानीय लोगों और व्यापरियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जानवरों के सड़क पर आ जाने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है. वहीं, दुर्घटना की संभावना भी बढ़ रही है.
लावारिस जानवरों की संख्या बढ़ने से गलियों में गंदगी हो रही है. शहर में बंदरों का आंतक भी लोगों की समस्या बढ़ा रहा है. स्थानीय लोग प्रशासन से कई बार इन समस्याओं को लेकर गुहार लगा चुके हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है.