द्वाराहाट: अल्मोड़ा बग्वालीपोखर क्षेत्र में पेयजल विभाग की लापरवाही के कारण पिछले 2 सप्ताह से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी की कमी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं गुस्साए लोगों ने बुधवार तक मोटर ठीक नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढ़ें- खस्ताहाल हालत पर 10 वर्षों से आंसू बहा रहा मार्ग, आखिर कब सुध लेगा प्रशासन?
बग्वालीपोखर पंपिंग योजना से जुड़े करीब आधा दर्जन गांवों में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा है. इधर मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 8 जनवरी से चक्काजाम की चेतावनी दी. जिसके बाद एसडीएम आरके पांडे ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में पानी का टैंकर भिजवा दिया जिससे फिलहाल मामला शांत है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही मामले पर कार्रवाई नहीं कराई गई तो वह सड़क जाम करने को बाध्य होंगे.
द्वाराहाट अल्मोड़ा ग्रामीणों ने कहा है कि 2 सप्ताह से पानी को लेकर लोग परेशान हैं. लेकिन विभाग ने इसपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे पूर्व 4 जनवरी को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुरेश ठाकुर ने 5 जनवरी तक आपूर्ति बहाल हो जाने की बात कही थी. लेकिन आज तक खराब मोटर को ठीक नहीं किया गया है. जिसके चलते मेल्टा, बग्वालीपोखर मार्केट और अटुज आदि क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है. वहीं इस संबंध में उन्होंने थाना प्रभारी द्वाराहाट, उप जिलाधिकारी द्वाराहाट, जिला अधिकारी अल्मोड़ा एवं पेयजल अधिकारी को सूचना दे दी है.