ETV Bharat / state

सोमेश्वर: शो-पीस बने BSNL के टावर, लोग हो रहे परेशान

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 4:09 PM IST

अल्मोड़ा के BSNL के ओएफसी कार्यालय में आग लगने के बाद क्षेत्र की संचार व्यवस्था चरमरा गई है. नेटवर्क नहीं होने की वजह से लोग परेशान हैं.

almora someshwar bsnl towers news
पिछले तीन दिनों से बंद हैं बीएसएनएल के कई टावर.

सोमेश्वर: BSNL के आधा दर्जन मोबाइल टावर पिछले 3 दिनों से शो-पीस बनकर रह गए हैं. इन टावरों से नेटवर्क नहीं मिलने से सरकारी और गैर सरकारी कार्य, ऑनलाइन पेमेंट, बैंकों में लेन-देन सहित इंटरनेट सेवा भी चरमरा गई है. तीन दिन पहले ही अल्मोड़ा स्थित BSNL के ओएफसी कार्यालय में आग लगने के बाद क्षेत्र की संचार व्यवस्था चरमरा गई है.

उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग ने 3G के टावर तो स्थापित किए हैं, लेकिन उनमें 2जी की भी स्पीड नहीं मिलती है. सोमेश्वर में लगे टावर के अलावा लोद घाटी के बले, मनसा घाटी के भूलगांव, चौड़ा, पथरिया, चनौदा के मोबाइल टावर पिछले 3 दिनों से शो-पीस बनकर रह गए हैं. उपभोक्ताओं का आरोप है कि वह अपने मोबाइल में रिचार्ज और इंटरनेट वाउचर डालते हैं, लेकिन अक्सर टावर खराब रहने, कॉल ड्रॉप समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में उनका पैसा बर्बाद हो रहा है. लोगों की परेशानियों से विभागीय अधिकारी बेखबर हैं.

almora someshwar bsnl towers news
शो-पीस बने BSNL के कई टावर.

यह भी पढ़ें-'चिपको आंदोलन' के प्रणेता पद्मश्री चंडी प्रसाद भट्ट ने किया पौधरोपण, पर्यावरण दिवस पर कही ये बड़ी बात

उपभोक्ताओं ने BSNL के अधिकारियों से मोबाइल सेवा को दुरुस्त रखने की मांग की है. वहीं विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि टावरों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी.

सोमेश्वर: BSNL के आधा दर्जन मोबाइल टावर पिछले 3 दिनों से शो-पीस बनकर रह गए हैं. इन टावरों से नेटवर्क नहीं मिलने से सरकारी और गैर सरकारी कार्य, ऑनलाइन पेमेंट, बैंकों में लेन-देन सहित इंटरनेट सेवा भी चरमरा गई है. तीन दिन पहले ही अल्मोड़ा स्थित BSNL के ओएफसी कार्यालय में आग लगने के बाद क्षेत्र की संचार व्यवस्था चरमरा गई है.

उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग ने 3G के टावर तो स्थापित किए हैं, लेकिन उनमें 2जी की भी स्पीड नहीं मिलती है. सोमेश्वर में लगे टावर के अलावा लोद घाटी के बले, मनसा घाटी के भूलगांव, चौड़ा, पथरिया, चनौदा के मोबाइल टावर पिछले 3 दिनों से शो-पीस बनकर रह गए हैं. उपभोक्ताओं का आरोप है कि वह अपने मोबाइल में रिचार्ज और इंटरनेट वाउचर डालते हैं, लेकिन अक्सर टावर खराब रहने, कॉल ड्रॉप समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में उनका पैसा बर्बाद हो रहा है. लोगों की परेशानियों से विभागीय अधिकारी बेखबर हैं.

almora someshwar bsnl towers news
शो-पीस बने BSNL के कई टावर.

यह भी पढ़ें-'चिपको आंदोलन' के प्रणेता पद्मश्री चंडी प्रसाद भट्ट ने किया पौधरोपण, पर्यावरण दिवस पर कही ये बड़ी बात

उपभोक्ताओं ने BSNL के अधिकारियों से मोबाइल सेवा को दुरुस्त रखने की मांग की है. वहीं विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि टावरों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.