अल्मोड़ाः जिले में बीती रात से ही लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में हवालबाग के गोविंदपुर में तेज बारिश से एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि कुछ आवारा जानवरों के नाले में बहने की भी सूचना है.
प्रदेश में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है. जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसी कड़ी में अल्मोड़ा जिले में भी रविवार रात से ही लगातार बारिश जारी है. बारिश से हवालबाग विकासखंड के गोविंदपुर क्षेत्र के डांगीखोला गांव में एक ग्रामीण के मकान की छत टूट गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई इसके चपेट में नहीं आया. साथ ही तेज बारिश से उफनाये नाले में कुछ आवारा मवेशी भी बह गए.
ये भी पढे़ंः मनचाहे ब्याज पर पैसा देकर जमकर मुनाफा कमा रहे सूदखोर, अब पुलिस करने जा रही ये काम
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि डांगीखोला गांव में बारिश से सुंदर सिंह के मकान की छत टूटी है. हालांकि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बारिश के मद्देनजर किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है.
उधर, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम के कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कर्मचारियों को फोन 24 घंटे ऑन रखने के साथ और कोई भी घटना होने पर तत्काल सूचना देने को कहा है. साथ ही बताया कि जिले के संवेदनशील 60 जगहों पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं. जिससे मार्ग बंद होने और मलबा आने पर तत्काल हटाया जा सके.