सोमेश्वर: कॉमन सर्विस सेंटर को ग्राम पंचायतों के खाते से प्रतिमाह 2,500 रुपये दिये जाने के पंचायती राज सचिव के आदेश को सरकारी धन का दुरुपयोग बताते हुए ग्राम प्रधान संगठन हवालबाग ने विरोध जताया है. ग्राम प्रधान संगठन हवालबाग ने विरोध करते हुए बीडीओ के माध्यम से पंचायती राज सचिव को ज्ञापन भेजा है.
ये भी पढ़ें: विकास कार्यों के लिए सीएम ने स्वीकृत किया बजट, विकास कार्यों को मिलेगी गति
ग्राम प्रधान संगठन हवालबाग ने कॉमन सर्विस सेंटरों को ग्राम पंचायतों के खाते से प्रति माह 2,500 रुपये की धन राशि दिये जाने के पंचायती राज सचिव के आदेश के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही उक्त आदेश को शीघ्र वापस नहीं लिए जाने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी. आपको बता दें कि शुक्रवार को ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष देव सिंह भोजक के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने हवालबाग ब्लॉक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल के माध्यम से पंचायती राज सचिव को एक सूत्रीय मांग का ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायती राज सचिव ने कॉमन सर्विस सेंटर को जनवरी 2021 से वर्तमान समय तक 2,500 रुपये प्रति माह ग्राम पंचायतों के खाते में दिये जाने का आदेश दिया है जो सरासर गलत है.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: हल्द्वानी की अनाथ ममता को मिला महिला आयोग का साथ
ग्राम प्रधानों का कहना है कि कॉमन सर्विस सेंटरों में ग्राम पंचायतों से जुड़े कोई भी काम नहीं किये जाते हैं. इसलिए उन्हें ग्राम पंचायतों के खाते से भुगतान किया जाना सरकारी धन का दुरुपयोग होगा. संगठन के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार शीघ्र इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेगी तो ग्राम प्रधान संगठन राज्यभर में आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष देव सिंह भोजक, ग्राम प्रधान बलबीर सिंह, नवीन चंद्र, भगवान सिंह बिष्ट और मुकेश कुमार मौजूद रहे.